एनएसई आईपीओ पर सेबी के अपडेट के बाद सीईओ आशीष चौहान ने तिरुपति दर्शन को बताया 'शुभ संकेत'

एनएसई आईपीओ पर सेबी के अपडेट के बाद सीईओ आशीष चौहान ने तिरुपति दर्शन को बताया 'शुभ संकेत'

एनएसई आईपीओ पर सेबी के अपडेट के बाद सीईओ आशीष चौहान ने तिरुपति दर्शन को बताया 'शुभ संकेत'

author-image
IANS
New Update
NSE CEO calls Tirupati darshan a ‘good omen’ after SEBI IPO update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 11 जनवरी (आईएएनएस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आशीष कुमार चौहान ने रविवार को अपने परिवार के साथ तिरुपति जाकर भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में दर्शन किए और एक्सचेंज, उसके सदस्यों, शेयरधारकों और देश के लिए आशीर्वाद मांगा।

Advertisment

अपनी इस यात्रा के बारे में बात करते हुए आशीष कुमार चौहान ने कहा कि दर्शन सुबह-सुबह हुए और उन्होंने इसे बेहद संतोषजनक अनुभव बताया। साथ ही उन्होंने एनएसई की भलाई और देश के समग्र विकास के लिए प्रार्थना की।

चौहान ने कहा, आज सुबह तिरुपति में भगवान के बहुत अच्छे दर्शन हुए। हमने एनएसई, उसके सभी सदस्यों, सभी शेयरधारकों और देश के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।

उन्होंने आगे कहा कि यह यात्रा काफी पहले से तय थी, लेकिन संयोग से यह एक्सचेंज से जुड़ी एक अहम घोषणा के एक दिन बाद हुई।

शनिवार को सेबी के अध्यक्ष ने कहा था कि एनएसई को उसके बहुप्रतीक्षित आईपीओ की मंजूरी इसी महीने मिलने की उम्मीद है।

चौहान ने कहा कि तिरुपति यात्रा और इस घोषणा का समय एक साथ होना उन्हें शुभ लगा, खासकर इसलिए क्योंकि यह खबर उसी समय आई, जब वह मंदिर नगर में पहुंचे थे।

उन्होंने इसे एक शुभ संकेत और भगवान का आशीर्वाद बताया।

उन्होंने कहा, जब हम तिरुपति पहुंचे, उसी समय यह घोषणा हुई। इसलिए हमें लगता है कि यह एक शुभ संकेत और ईश्वर का आशीर्वाद मानते हैं।

आशीष चौहान ने कहा कि दर्शन शांतिपूर्ण और यादगार रहे और उन्होंने इस महत्वपूर्ण समय पर भगवान का आशीर्वाद पाने के अवसर के लिए आभार व्यक्त किया।

यह यात्रा ऐसे समय पर हुई है, जब बाजार से जुड़े लोग एनएसई के प्रस्तावित आईपीओ को लेकर नियमों से जुड़ी गतिविधियों पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। यह आईपीओ भारत के पूंजी बाजार के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण लिस्टिंग में से एक माना जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि यह पहले से तय यात्रा सेबी के अध्यक्ष तुहिन कांत पांडे के सकारात्मक संकेतों के साथ मेल खा गई, जिससे संकेत मिलता है कि अगले महीने के भीतर एनएसई के आईपीओ को मंजूरी मिल सकती है, जो एनएसई और भारत के पूंजी बाजारों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

--आईएएनएस

डीबीपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment