केप टाउन में हुए नेवी अभ्यास में शामिल नहीं हुआ भारत, विदेश मंत्रालय बोला- 'यह रेगुलर ब्रिक्स गतिविधि नहीं है'

केप टाउन में हुए नेवी अभ्यास में शामिल नहीं हुआ भारत, विदेश मंत्रालय बोला- 'यह रेगुलर ब्रिक्स गतिविधि नहीं है'

केप टाउन में हुए नेवी अभ्यास में शामिल नहीं हुआ भारत, विदेश मंत्रालय बोला- 'यह रेगुलर ब्रिक्स गतिविधि नहीं है'

author-image
IANS
New Update
Not regular or institutionalised BRICS activity: MEA on Cape Town naval exercise

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली/केपटाउन, 17 जनवरी (आईएएनएस)। केपटाउन में हाल ही में एक नवल एक्सरसाइज का आयोजन किया गया था। भारत के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी कि केपटाउन टाउन में हाल ही में खत्म हुई नौसेना का अभ्यास पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका की पहल थी। इस अभ्यास में कुछ ब्रिक्स सदस्य देशों ने हिस्सा लिया था, लेकिन भारत शामिल नहीं हुआ।

Advertisment

एक्सरसाइज विल फॉर पीस 2026 में भारत ने हिस्सा नहीं लिया। अभ्यास में भारत के शामिल न होने के कारणों पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है। विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी किया और कहा कि तथाकथित ‘ब्रिक्स नेवल एक्सरसाइज’ में भारत के हिस्सा न लेने से जुड़े कमेंट्स पर मीडिया के सवालों के जवाब में एमईए के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने टिप्पणी की है।

रणधीर जायसवाल ने कहा, हम साफ करना चाहते हैं कि जिस एक्सरसाइज की बात हो रही है, वह पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका की पहल थी, जिसमें कुछ ब्रिक्स सदस्यों ने हिस्सा लिया था। यह कोई रेगुलर या इंस्टीट्यूशनल ब्रिक्स गतिविधि नहीं थी, और न ही सभी ब्रिक्स सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया था। भारत ने पहले ऐसी गतिविधि में हिस्सा नहीं लिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे कहा, इस मामले में भारत जिस रेगुलर अभ्यास का हिस्सा है, वह आईबीएसएएमएआर मैरीटाइम एक्सरसाइज है जो भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की नेवी को एक साथ लाती है। आईबीएसएएमएआर का पिछला संस्करण अक्टूबर 2024 में हुआ था।

दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, चीन के नेतृत्व में संयुक्त, इंटर-एजेंसी, इंटर-डिपार्टमेंटल, मल्टीनेशनल एक्सरसाइज का आयोजन 9 से लेकर 16 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के मरीन में किया गया था।

इस अभ्यास को लेकर दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने 30 दिसंबर को कहा, अभ्यास विल फॉर पीस 2026 ब्रिक्स प्लस देशों की नौसेनाओं को संयुक्त मैरीटाइम सुरक्षा ऑपरेशन्स, इंटरऑपरेबिलिटी ड्रिल्स और मैरीटाइम प्रोटेक्शन सीरियल्स के एक इंटेंसिव प्रोग्राम के लिए एक साथ लाता है। हिस्सा लेने वाले देशों ने मिलकर अभ्यास की थीम पर सहमति जताई है, शिपिंग और मैरीटाइम आर्थिक गतिविधि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त एक्शंस।

बयान में आगे कहा गया, यह थीम मैरीटाइम व्यापार के रास्तों की सुरक्षा, साझा की गई ऑपरेशनल प्रक्रिया को बढ़ाने और शांतिपूर्ण मैरीटाइम सेफ्टी इनिशिएटिव्स के समर्थन में सहयोग को गहरा करने के लिए सभी हिस्सा लेने वाली नौसेनाओं के संयुक्त प्रतिबद्धता को दिखाता है।

इसके अलावा, चीनी विदेश मंत्रालय ने बताया कि गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर तांगशान और चीनी पीएलए से जुड़े व्यापक सप्लाई शिप ताइहू ने रूसी नौसेना के कॉर्वेट स्टोइकी और दक्षिण अफ्रीकी नेवी के फ्रिगेट अमाटोला जैसे शिप के साथ अभ्यास में हिस्सा लिया।

चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, नेविगेशन के दौरान चीनी पक्ष के कमांड में हिस्सा लेने वाले नेवी के जहाजों ने सिंगल लाइन अहेड फॉर्मेशन में मैन्यूवर किया और प्लान के मुताबिक फॉर्मेशन में बदलाव किए। अभ्यास में मैरीटाइम स्ट्राइक, हाईजैक हुए जहाजों को बचाने, संयुक्त मैरीटाइम सर्च और रेस्क्यू, और दूसरे सब्जेक्ट्स पर फोकस किया गया। अलग-अलग देशों के हिस्सा लेने वाले नेवी के सैनिकों ने करीबी समन्वय में एक-दूसरे को कवर और समर्थन किया।

चीनी डिफेंस मिनिस्ट्री ने आगे कहा कि संयुक्त अभ्यास के दौरान हिस्सा लेने वाले सभी सैनिकों ने कम्युनिकेशन, एंकरेज ग्राउंड डिफेंस, और वायुसेना जैसे सब्जेक्ट्स पर एक के बाद एक कई अभ्यास किए।

--आईएएनएस

केके/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment