नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि भारत के 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश एक रेलगाड़ी की तरह हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील विजन के तहत पूर्वोत्तर क्षेत्र निश्चित रूप से 2047 में विकसित भारत के रास्ते पर चल रही उस रेलगाड़ी का इंजन बन गया है।
दिल्ली में आईएएनएस के साथ एक्सक्लूसीव बातचीत में सिंधिया ने कहा कि पिछले 65 वर्षों में पूर्वोत्तर विकास और प्रगति से वंचित रहा और पिछले 11 वर्षों में ही इस क्षेत्र में वास्तविक बदलाव आया है, चाहे वह सड़क, रेलवे, हवाई सेवाएं, स्वास्थ्य सेवा, सामाजिक सुरक्षा आदि क्षेत्र हों।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 बार उत्तर पूर्वी क्षेत्रों का भ्रमण किया है, जो कि अपने आप में कीर्तिमान है। अगर सारे 65 वर्ष में भारत के सभी प्रधानमंत्रियों के समस्त दौरों को भी आप इकट्ठा करें तो वह भी इतनी बार उत्तर पूर्वी क्षेत्र में नहीं जा पाए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ ही उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 5 लाख करोड़ रुपए का निवेश भी किया है। रोड, रेल और हवाई सेवा सभी पर ध्यान दिया जा रहा है। पहले उत्तर पूर्व में नौ हवाई अड्डे थे। वहीं, आज 17 हवाई अड्डे बन चुके हैं। 65 वर्षों तक अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम जैसे राज्य में एक हवाई अड्डा भी नहीं था, लेकिन मोदी सरकार के प्रयास के कारण आज अरुणाचल में चार हवाई अड्डे, सिक्किम में एक हवाई अड्डा है।
रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले उत्तर पूर्व में 10,000 किलोमीटर के हाइवे थे, अब बढ़कर 16,000 किलोमीटर के हाइवे हो चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र के रोड में 50,000 करोड़ रुपए की राशि से 40,000 किलोमीटर की सड़कें बनी और वही स्थिति रेल रोड की है। करीब 2,000 किलोमीटर की रेल रोड का निर्माण अभी हो रहा है।
मोदी सरकार आठ उत्तर पूर्वी राज्यों में रेल सेवा पहुंचाने के लिए संकल्पित है। इसके लिए सरकार 80,000 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। आज पांच उत्तर पूर्वी राज्यों में रेल सेवा है। हम बाकी तीन राज्यों में 2027 तक रेल सेवा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
आज पूरे देश में सबसे लंबा रोड ब्रिज भूपेन हजारिका ब्रिज साढ़े चार किलोमीटर का तैनात हो गया और वहीं विश्व का सबसे लंबा रोड कम रेल ब्रिज बोगी मेल ब्रिज साढ़े नौ किलोमीटर का चालू हो गया है।
यह उत्तर पूर्वी राज्यों के ऐसे कीर्तिमान हैं जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते थे। वैसे ही सामाजिक क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में, हर एक क्षेत्र में, उत्तर पूर्वी आठ राज्यों को देश का ग्रोथ इंजन बनाना प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य रहा है।
--आईएएनएस
एबीएस/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.