उत्तर कोरिया: किम पहुंचे स्पेशल ऑपरेशंस यूनिट के मुख्यालय, प्रशिक्षण सत्र में हुए शामिल

उत्तर कोरिया: किम पहुंचे स्पेशल ऑपरेशंस यूनिट के मुख्यालय, प्रशिक्षण सत्र में हुए शामिल

उत्तर कोरिया: किम पहुंचे स्पेशल ऑपरेशंस यूनिट के मुख्यालय, प्रशिक्षण सत्र में हुए शामिल

author-image
IANS
New Update
N. Korea marks 80th anniv. of party founding

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सोल, 2 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने सेना के स्पेशल ऑपरेशंस यूनिट की तैयारियों का जायजा लिया। वो प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुए और यूनिट की तैयारियों से काफी खुश दिखे।

Advertisment

उत्तर कोरिया की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने बताया कि किम ने शनिवार को कोरियन पीपल्स आर्मी की 11वीं कोर हेडक्वार्टर का दौरा किया और एक ट्रेनिंग सत्र देखा। बताया जा रहा है कि किम तैयारियों से काफी संतुष्ट दिखे।

11वीं कोर उत्तर कोरियाई सेना की सबसे विशिष्ट विशेष बल इकाई (एलीट स्पेशल फोर्सेज यूनिट) है, जिसने मॉर्डन वॉर का तरीका सीखा था।

योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया कि यह दौरा उसी दिन हुआ जब राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्वी शहर ग्योंगजू में एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (एपीईसी) शिखर सम्मेलन से इतर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत की।

शिखर सम्मेलन से पहले, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा था कि कोरियाई प्रायद्वीप का परमाणु निरस्त्रीकरण ली-शी बातचीत के एजेंडे में होगा, लेकिन शिखर सम्मेलन के बाद जारी किए गए नतीजों में इस मुद्दे का कोई जिक्र नहीं था।

किम ने यूनिट के संग्रहालय का दौरा करते हुए कहा, (सत्ताधारी) पार्टी की यह इच्छा और मकसद है कि पूरी सेना को इस यूनिट की तरह मजबूत और शक्तिशाली बनाया जाए जो हर लड़ाई में हमेशा जीत हासिल करती है।

केसीएनए ने बताया कि उन्हें यूनिट के ऑपरेशनल प्लान के बारे में ब्रीफिंग दी गई और स्पेशल ऑपरेशन फोर्सेज को और सक्षम बनाने के लिए रणनीतिक नीतियां और महत्वपूर्ण काम बताए गए।

नेता ने यूनिट को मजबूत करने के लिए सैन्य संगठनात्मक और संरचनात्मक उपाय करने की जरूरत पर भी बल दिया और कहा कि पार्टी का केंद्रीय सैन्य आयोग इस मुद्दे की पूरी तरह से जांच करेगा।

उन्होंने यूनिट की ट्रेनिंग भी देखी और सटीक युद्ध की तैयारी पर बहुत संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सेना राज्य की संप्रभुता और विकास के अधिकारों की पूरी तरह से रक्षा करने और लोगों के भाग्य और भविष्य की मजबूती से रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

शनिवार को, उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति कार्यालय की इस घोषणा की निंदा की कि चीन के साथ शिखर सम्मेलन के एजेंडे में परमाणु निरस्त्रीकरण शामिल था। उन्होंने इसे खयाली पुलाव का नाम दिया था।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment