/newsnation/media/media_files/thumbnails/20260120089f-651237.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
सियोल, 23 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने अभी तक अपनी आने वाली पार्टी सम्मेलन (कांग्रेस) के शेड्यूल की घोषणा नहीं की है। सियोल में ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह अगले महीने हो सकती है। बीते पांच सालों में उत्तर कोरिया पहली कांग्रेस पार्टी का आयोजन करने जा रहा है।
पिछले महीने उत्तर कोरिया ने हर पांच साल में एक बार होने वाली पार्टी सम्मेलन कांग्रेस की तैयारी के लिए रूलिंग वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया की एक प्लेनरी मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में देश से अर्थव्यवस्था, विदेश नीति और दूसरे क्षेत्र के लिए लंबे समय के लिए दूर के विजन तय करने की उम्मीद है।
योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया कि उत्तर कोरिया में सबसे बड़ी फैसले लेने वाली बॉडी, कांग्रेस के नतीजे अगले पांच सालों के लिए देश की मुख्य पॉलिसी लाइन तय करेंगे। सोल की नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस और सरकारी अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि यह अहम इवेंट फरवरी की शुरुआत में हो सकता है। हालांकि, नॉर्थ कोरिया के मीडिया की तरफ से कांग्रेस पार्टी सम्मेलन से जुड़े शेड्यूल के बारे में अब तक कोई पुष्टि नहीं की है।
पहले कांग्रेस पार्टी के सम्मेलन के आयोजन से पहले ही इसके शेड्यूल को लेकर तमाम घोषणाएं कर दी जाती थीं। उन्होंने 6 मई, 2016 को होने वाली सातवीं कांग्रेस की घोषणा नौ दिन पहले कर दी थी, जबकि जनवरी 2021 की शुरुआत में होने वाली आठवीं कांग्रेस की घोषणा लगभग एक हफ्ते पहले की थी।
2016 और 2021 की कांग्रेस से पहले, उत्तर कोरिया ने ऐसे पार्टी इवेंट्स के शुरुआती प्रोसेस पर भी रिपोर्ट दी, जिसमें उनमें शामिल होने के लिए क्षेत्रीय प्रतिनिधियों का चुनाव भी शामिल था।
इस साल 2026 में 9वीं कांग्रेस पार्टी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अगर यह फरवरी की शुरुआत में होती है, तो उत्तर कोरिया आने वाले दिनों या हफ्तों में इससे जुड़ी तैयारी के बारे में तमाम जानकारी साझा कर सकता है। इसमें कांग्रेस का शेड्यूल तय करने या उसमें शामिल होने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए पार्टी के पोलित ब्यूरो की मीटिंग शामिल है।
आने वाली कांग्रेस से पहले, उत्तर कोरिया ने सरकारी अधिकारियों में अनुशासन बढ़ाया है। इसके साथ ही पार्टी के आर्थिक विकास योजना के नतीजों को पब्लिसाइज किया है। इस हफ्ते की शुरुआत में एक कार्यक्रम के दौरान तानाशाह किम जोंग-उन ने मशीनरी इंडस्ट्री के इंचार्ज वाइस प्रीमियर पर गैर-जिम्मेदारी का आरोप लगाते हुए नौकरी से निकाल दिया था।
--आईएएनएस
केके/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us