ट्रंप के एपीईसी समिट में शामिल होने से हफ्तेभर पहले उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल

ट्रंप के एपीईसी समिट में शामिल होने से हफ्तेभर पहले उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल

ट्रंप के एपीईसी समिट में शामिल होने से हफ्तेभर पहले उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल

author-image
IANS
New Update
North Korea fires 1st ballistic missiles in five months ahead of Trump's trip to APEC summit

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सोल, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने बुधवार को पांच महीने में पहली बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। दक्षिण कोरिया में अगले हफ्ते एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन होने वाला है। इस समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा से लगभग एक सप्ताह पहले नॉर्थ कोरिया ने यह हमला किया।

Advertisment

योनहाप न्यूज एजेंसी के अनुसार, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि उसने उत्तर कोरिया के दक्षिणी उत्तरी ह्वांगहे के जुंगह्वा से सुबह लगभग 8:10 बजे उत्तर-पूर्व की ओर दागी गईं कई छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का पता लगाया।

जेसीएस ने कहा कि मिसाइलों ने लगभग 350 किलोमीटर की दूरी तय की। जीसीएस का मानना है कि वह अमेरिकी पक्ष के साथ दक्षिण कोरिया की सटीक विशेषताओं का पता लगाने की कोशिश कर रहा है।

इसके साथ ही अधिकारी इस संभावना पर विचार कर रहे हैं कि ये मिसाइलें वही सामरिक बैलिस्टिक मिसाइलें थीं जिनका उत्तर कोरिया ने सितंबर 2024 में परीक्षण किया था।

सूत्रों का मानना है कि मिसाइलें पूर्वी सागर की बजाय अंतर्देशीय क्षेत्र में गिरी होंगी। बता दें, इससे पहले उत्तर कोरिया ने पिछली बार 8 मई और 22 मई को पूर्वी सागर की ओर छोटी दूरी की बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागी थीं।

जेसीएस ने एक रिलीज में कहा, हमारी सेना ने अतिरिक्त लॉन्च की संभावना को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी है और अमेरिका और जापान के साथ प्रासंगिक जानकारी साझा करते हुए एक दृढ़ तत्परता बनाए हुए है।

जून में राष्ट्रपति ली जे म्युंग के पदभार ग्रहण करने के बाद से यह उत्तर कोरिया का पहला मिसाइल प्रक्षेपण है और इस साल अब तक का पांचवां बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च है।

यह लॉन्च दक्षिण कोरिया द्वारा 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक होने वाले एपेक शिखर सम्मेलन की मेजबानी से पहले हुआ है। एपेक समिट में राष्ट्रपति ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग दक्षिण कोरिया का दौरा करने वाले हैं।

लगभग पांच महीनों में उत्तर कोरिया की ओर से पहला मिसाइल लॉन्च किया गया है। माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया उकसावे की गतिविधि जारी रखेगा। दूसरी ओर, नॉर्थ कोरिया परमाणु-सशस्त्र राष्ट्र के रूप में अमेरिका से मान्यता प्राप्त करने की कोशिश में लगा हुआ है।

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment