नियति फतनानी और आकांक्षा पुरी ने शेयर किया 'रोज गार्डन' का मजेदार किस्सा

नियति फतनानी और आकांक्षा पुरी ने शेयर किया 'रोज गार्डन' का मजेदार किस्सा

नियति फतनानी और आकांक्षा पुरी ने शेयर किया 'रोज गार्डन' का मजेदार किस्सा

author-image
IANS
New Update
Niyati Fatnani & Akanksha Puri share some hilarious BTS moments from 'Rose Garden’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। अदाकारा नियति फतनानी और आकांक्षा पुरी ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज रोज गार्डन की शूटिंग के दौरान के कुछ मजेदार और हंसी से भरपूर पल साझा किए।

Advertisment

आईएएनएस के साथ एक खास बातचीत के दौरान, जब दोनों से पूछा गया कि शूटिंग के समय का सबसे मजेदार और सबसे अजीब पल कौन-सा था, तो इस पर नियति ने जवाब दिया, मेरे लिए सबसे मजेदार पल वो था, जब मुझे एक सीन में आकांक्षा को बांधना था।

आकांक्षा ने नियति की बात से सहमति जताते हुए कहा कि वो पल बेहद मजेदार था। नियति दिखने में छोटी और शांत लगती है, लेकिन असल में बहुत ताकतवर है।

सीरीज में किरदारों को लेकर नियति ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, मैं गीत का किरदार निभा रही हूं, और आकांक्षा मेरी बड़ी बहन, सिमरन का रोल कर रही हैं। एक सीन था जिसमें मुझे उन्हें बांधना था, वह एक इमोशनल सीन था, लेकिन हमें दोनों को ऐसा करते हुए थोड़ा बुरा लग रहा था। मैं उन्हें सही से बांधने में भी मुश्किल महसूस कर रही थी, तब उन्होंने मजाक में मुझे पीछे से पकड़ लिया और कहा, रुको, मैं तुम्हें अपने बाइसेप्स दिखाती हूं! हमने कई ऐसे मजेदार पल साथ में बिताए। हमारी ये केमिस्ट्री दर्शकों को स्क्रीन पर भी दिखेगी।

नियति और आकांक्षा ने खुलासा किया कि उन्होंने इस वेब सीरीज को करने का फैसला क्यों लिया।

नियति ने आगे कहा, कहानी बहुत खूबसूरती से लिखी गई है। हर किरदार की अपनी एक अलग खासियत है, उनका अपना सफर है, और ये सब हम सबके जीवन से जुड़ा हुआ लगता है। कुछ हिस्से असली घटनाओं से लिए गए हैं और कुछ कल्पना से तैयार किए गए हैं, जो कहानी को बहुत दिलचस्प बनाते हैं। इसमें प्यार भी है, रोमांच भी है।

आकांक्षा ने कहा, सबसे खास बात ये है कि ये कहानी महिलाओं के बारे में है। किसी भी कलाकार के लिए ऐसा मौका बहुत बड़ी बात होती है। ये कहानी गीत, सिमरन और हपलीन... एक मां और उसकी दो बेटियों के इर्द-गिर्द घूमती है। पूरी कहानी इन महिलाओं पर आधारित है। जब मुझे यह रोल ऑफर हुआ, तो मुझे पसंद आया कि मेरा किरदार कई तरह का है, कभी अच्छा, कभी थोड़ा गलत, लेकिन हमेशा भावुक। इसी चुनौती ने मुझे इस रोल को चुनने के लिए प्रेरित किया।

रोज गार्डन को नीरज गुप्ता और अरशद खान ने निर्देशित किया है। इस शो में मानिनी डे और नील मोटवानी भी अहम किरदारों में हैं।

--आईएएनएस

पीके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment