निसान इंडिया ने जीएसटी कटौती के बाद मैग्नाइट की कीमतों में 1 लाख रुपए तक की कटौती की

निसान इंडिया ने जीएसटी कटौती के बाद मैग्नाइट की कीमतों में 1 लाख रुपए तक की कटौती की

निसान इंडिया ने जीएसटी कटौती के बाद मैग्नाइट की कीमतों में 1 लाख रुपए तक की कटौती की

author-image
IANS
New Update
Nissan India cuts Magnite prices by up to Rs 1 lakh over GST reduction

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। निसान मोटर इंडिया ने सोमवार को जानकारी दी कि सरकार द्वारा यात्री वाहनों पर जीएसटी कम करने के बाद कंपनी ने अपनी नई मैग्नाइट रेंज की कीमतों में 1 लाख रुपए तक की कटौती की है।

Advertisment

कंपनी ने कहा कि कर कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को दिया जाएगा, जिससे त्योहारी सीजन से पहले मैग्नाइट मॉडल अधिक किफायती हो जाएंगे।

संशोधित कीमतों के साथ, एंट्री-लेवल नई निसान मैग्नाइट विसिया एमटी अब 6 लाख रुपए से कम में उपलब्ध है, जबकि एन-कनेक्टा सीवीटी और कुरो स्पेशल एडिशन सीवीटी की कीमत अब 10 लाख रुपए से कम है।

टॉप-एंड सीवीटी टेक्ना और टेक्ना+ वेरिएंट भी लगभग 1 लाख रुपए सस्ते हो गए हैं।

निसान ने मैग्नाइट के लिए सीएनजी रेट्रोफिटमेंट किट की कीमत भी कम कर दी है। यह अब 71,999 रुपए में उपलब्ध है, जिससे खरीदारों को 3,000 रुपए की अतिरिक्त बचत हो रही है।

सरकार द्वारा अनुमोदित विक्रेता मोटोजेन द्वारा विकसित यह किट तीन साल/1 लाख किमी की वारंटी के साथ आती है और कार के 336 लीटर के बूट स्पेस को बरकरार रखती है।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा कि जीएसटी में कटौती ऑटो उद्योग के लिए समय पर उठाया गया एक बड़ा कदम है और ग्राहकों के लिए एक सीधा लाभ है।

उन्होंने आगे कहा कि त्योहारी सीजन में आमतौर पर अच्छी मांग रहती है और इस नीतिगत समर्थन के साथ, कंपनी को बेहतर बिक्री और बाजार में मजबूत गतिविधि की उम्मीद है।

नई कीमतें 22 सितंबर, नवरात्रि के पहले दिन से सभी डिलीवरी पर लागू होंगी, हालांकि ग्राहक पहले से ही सभी डीलरशिप पर नई दरों पर मैग्नाइट बुक कर सकते हैं।

नई निसान मैग्नाइट को भारत की सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक माना गया है।

इसमें मानक के रूप में छह एयरबैग हैं और इसे वयस्क यात्री सुरक्षा के लिए जीएनसीएपी से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है।

निसान ने मैग्नाइट के लिए अपनी तरह की पहली 10-ईयर एक्सटेंडेड वारंटी योजना भी पेश की है।

कार निर्माता ने हाल ही में ऑल-ब्लैक थीम के साथ मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है और टेक्ना, टेक्ना+ और एन-कनेक्टा वेरिएंट में एक नया मेटैलिक ग्रे विकल्प भी जोड़ा है।

अपने स्टाइलिश डिजाइन, प्रीमियम फीचर्स और 55 से अधिक सेफ्टी एलिमेंट्स के साथ, मैग्नाइट अपनी वैश्विक उपस्थिति का विस्तार कर रही है और अब 65 से अधिक देशों में बेची जाती है।

--आईएएनएस

एसकेटी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment