'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में शामिल होने पर कैसी थी परिवार की प्रतिक्रिया? निरवान आनंद ने बताया

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में शामिल होने पर कैसी थी परिवार की प्रतिक्रिया? निरवान आनंद ने बताया

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में शामिल होने पर कैसी थी परिवार की प्रतिक्रिया? निरवान आनंद ने बताया

author-image
IANS
New Update
Nirvaan Anandd joins Smriti Irani-starrer ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। इन दिनों एक्टर निरवान आनंद लोकप्रिय टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अजय के किरदार के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब उनके घरवालों को पता चला कि वह इस शो में शामिल हो गए हैं, तो सभी सदस्य फोन करके सभी रिश्तेदारों और दोस्तों को बताने लगे थे।

Advertisment

अजय, विरानी परिवार के दामाद हैं, जो तुलसी और मिहिर की गोद ली हुई बेटी परिधि के पति हैं। इस किरदार को शगुन शर्मा निभा रही हैं।

निरवान ने किरदार के बारे में बताया, अजय एक सकारात्मक और जिम्मेदार इंसान है। वह एक परंपरागत परिवार से आता है और कहानी में कई उतार-चढ़ाव के बीच उसकी शादी परिधि से होती है। दर्शकों को दोनों के रिश्ते में प्यार और तकरार देखने को मिलेंगे, लेकिन अजय हर मुश्किल घड़ी में पत्नी का समर्थन करेगा और उनके साथ खड़ा रहेगा।

निरवान के मुताबिक, इस शो में शामिल होना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।

उन्होंने कहा, मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। यह मेरे लिए सबसे बड़े अवसरों में से एक है।

उन्होंने बताया कि जब उनके परिवार वालों ने इस शो में कास्ट होने की खबर सुनी, तो वे बेहद खुश हुए, खासकर उनकी मां। परिवार के सभी सदस्य उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

निरवान ने कहा, मेरे माता-पिता मुझसे भी ज्यादा उत्साहित हैं। मेरी मां ने यह खुशखबरी देने के लिए सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को फोन कर दिया और सभी से आग्रह किया है कि वे हर रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर यह शो जरूर देखें, ताकि वे निरवान को टीवी पर देख सकें।

निरवान ने स्मृति ईरानी के साथ स्क्रीन साझा करने के बारे में बात करते हुए कहा, वह टीवी इंडस्ट्री की एक आइकॉन हैं। शुरुआत में उनके सामने एक्टिंग करते हुए मुझे थोड़ी घबराहट हुई, लेकिन रिहर्सल के दौरान मैं सहज हो गया और अब पूरे आत्मविश्वास के साथ सीन कर रहा हूं।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में रोहित सुचांती, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, कमलिका गुहा ठाकुरता, केतकी दवे, अंकित भाटिया, बरखा बिष्ट जैसे अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment