/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512213614615-233477.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
जोहान्सबर्ग, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में मॉस शूटिंग घटना की जांच अभी चल ही रही है कि अब दक्षिण अफ्रीका के वेस्ट रैंड इलाके ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है। हथियारबंद हमलावरों की अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम नौ लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है।
स्थानीय मीडिया आउटलेट टाइम्स लाइव की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर एथलेंडा मैथे के मुताबिक, फायरिंग वेस्ट रैंड में बेकर्सडल के टैम्बो सेक्शन में क्वानोक्सोलो टैवर्न में हुई। मैथे ने कहा कि टैवर्न में टारगेट किए गए लोगों के अलावा कुछ पीड़ितों को बंदूकधारियों ने सड़क पर अचानक गोली मार दी।
यह घटना साउथ अफ्रीका के सबसे बड़े शहर और इसके मुख्य आर्थिक केंद्र जोहान्सबर्ग के पास एक टाउनशिप में हुई। गौतेंग के एक्टिंग पुलिस कमिश्ननर फ्रेड केकाना ने कहा कि अधिकारियों ने घटना की पूरी जांच शुरू कर दी है।
केकाना ने स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, हम अभी लोगों के बयान दर्ज करने में व्यस्त हैं। हमारी राष्ट्रीय अपराध और प्रबंधन टीम आ गई है। कई स्पेशल यूनिट्स को मौके पर भेजा गया था। प्रांतीय अपराध स्थल प्रबंधन टीम और स्थानीय अपराध रिकॉर्ड सेंटर की एक टीम भी मौजूद है। इसके अलावा, गंभीर अपराध जांच टीम, क्राइम इंटेलिजेंस और प्रोविंशियल क्राइम डिटेक्टिव टीम भी मौके पर है।
पुलिस को अभी तक इस धुआंधार फायरिंग के पीछे का मकसद पता नहीं चला है और अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बीते कुछ समय में यहां पर गोलीबारी की कई घटनाएं देखने को मिली हैं।
6 दिसंबर को प्रिटोरिया के एक हॉस्टल में बंदूकधारियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें तीन साल के बच्चे समेत 12 लोग मारे गए थे। वह हमला एक ऐसी जगह पर हुआ था जहां कथित तौर पर शराब की एक गैर-कानूनी दुकान चलाई जा रही थी।
ब्रिगेडियर एथलेंडा मैथे ने उस समय कहा था कि कम से कम तीन अनजान बंदूकधारियों ने शराब पी रहे लोगों के एक ग्रुप पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी।
--आईएएनएस
केके/वीसी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us