आरबीआई एमपीसी से पहले भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला, बैंकिंग शेयरों में तेजी

आरबीआई एमपीसी से पहले भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला, बैंकिंग शेयरों में तेजी

आरबीआई एमपीसी से पहले भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला, बैंकिंग शेयरों में तेजी

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में सपाट खुला। बाजार के सभी सेगमेंट में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। सुबह 9:37 पर सेंसेक्स 21 अंक की मामूली गिरावट के साथ 80,688.98 और निफ्टी 28 अंक की कमजोरी के साथ 24,621 पर था।

Advertisment

बैंकिंग शेयरों में हरे निशान में कारोबार हो रहा है। शुरुआती सत्र में निफ्टी बैंक 62 अंक या 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 55.422 पर था।

सुबह 10 बजे आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की ओर से मौद्रिक नीति कमेटी (एमपीसी) के फैसलों का ऐलान किया जाएगा।

हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली का रुझान देखा जा रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 346 अंक या 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,859 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 129 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,734 पर था।

सेक्टोरल आधार पर पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा हरे निशान में थे। ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी और मीडिया लाल निशान में थे।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के विजयकुमार ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बयानबाजी और उनके कार्यों का बाजारों पर निकट अवधि में भी असर जारी रहेगा। अब तक, इन पर भारत की प्रतिक्रिया नपी-तुली रही है। भारत अमेरिकी प्रशासन की अनुचित मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं है, जिससे निर्यात में कमी और जीडीपी वृद्धि दर में मामूली गिरावट के रूप में अर्थव्यवस्था को अल्पकालिक नुकसान पहुंच सकता है। जीडीपी वृद्धि और कॉर्पोरेट आय में भी मामूली गिरावट आ सकती है। इसका मतलब छोटी अवधि में बाजार के लिए प्रतिकूल परिस्थितियां हो सकती हैं क्योंकि उच्च मूल्यांकन सुधार की गुंजाइश प्रदान करते हैं।

निफ्टी पैक में अदाणी पोर्ट्स, ट्रेंट, भारती एयरटेल, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ, जेएसडब्लू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट,मारुति सुजुकी, बीईएल,एसबीआई, एचयूएल, श्रीराम फाइनेंस, पावर ग्रिड और अदाणी एंटरप्राइजेज टॉप गेनर्स थे।

दूसरी तरफ डॉ.रेड्डीज लैब्स, सिप्ला, विप्रो, इन्फोसिस, कोल इंडिया, एचसीएल टेक, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, इटरनल और टीसीएस टॉप लूजर्स थे।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment