निफ्टी दिसंबर तक 26,889 के स्तर को छू सकता है, घरेलू अर्थव्यवस्था से जुड़े सेक्टर करेंगे अच्छा प्रदर्शन : रिपोर्ट

निफ्टी दिसंबर तक 26,889 के स्तर को छू सकता है, घरेलू अर्थव्यवस्था से जुड़े सेक्टर करेंगे अच्छा प्रदर्शन : रिपोर्ट

निफ्टी दिसंबर तक 26,889 के स्तर को छू सकता है, घरेलू अर्थव्यवस्था से जुड़े सेक्टर करेंगे अच्छा प्रदर्शन : रिपोर्ट

author-image
IANS
New Update
Short term trend of Nifty continues to be negative, say analysts

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 16 जुलाई (आईएएनएस)। निफ्टी इस साल दिसंबर तक 26,889 के आंकड़े को छू सकता है। इस दौरान घरेलू अर्थव्यवस्था से जुड़े सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट में दी गई।

Advertisment

फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म पीएल कैपिटल की रिपोर्ट में कहा गया, हमने निफ्टी का 12 महीने का लक्ष्य बढ़ाकर 26,889 कर दिया है और निफ्टी का मूल्यांकन 15 साल के औसत पीई 18.5x से 2.5 प्रतिशत डिस्काउंट किया है।

रिपोर्ट में बताया गया कि डोमेस्टिक फार्मा, बैंक, कैपिटल गुड्स, डिफेंस और पावर जैसे घरेलू अर्थव्यवस्था पर केंद्रित सेक्टर निकट अवधि में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

रिपोर्ट में कहा गया, पहली तिमाही में सरकारी पूंजीगत व्यय अग्रिम स्तर पर था, जिसमें अप्रैल में 61 प्रतिशत और मई में 39 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की गई, जिसे नए परियोजना ऑर्डरों में मजबूत गति और रक्षा व्यय में मजबूत वृद्धि का समर्थन प्राप्त था।

रिपोर्ट में बताया गया कि फरवरी से जून के बीच आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 100 आधार अंकों की कटौती करने और कैश रिसर्व रेश्यो (सीआरआर) में 100 आधार अंकों की वृद्धि करने से ग्रोथ को बढ़ावा मिला है।

पीएल कैपिटल के शोध निदेशक, अमनीश अग्रवाल ने कहा, व्यापक स्तर पर सुधार अभी बाकी है, लेकिन कर राहत, सामान्य मानसून, मुद्रास्फीति में कमी और कम ब्याज दरें जैसे कारक उपभोग-आधारित सुधार के लिए परिस्थितियां पैदा कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण धारणा मजबूत बनी हुई है, जबकि शहरी धारणा में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। घरेलू अर्थव्यवस्था पर केंद्रित क्षेत्र बाजार के प्रदर्शन के अगले चरण का नेतृत्व करेंगे और हम बैंक, स्वास्थ्य सेवा, उपभोक्ता, दूरसंचार और पूंजीगत वस्तुओं को लेकर ओवरवेट हैं, जबकि आईटी सेवाओं, सीमेंट, मेटल और तेल एवं गैस पर अंडरवेट हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में अधिक मजबूती दिखाई दे रही है, ग्रामीण वर्तमान स्थिति सूचकांक (सीएसआई) जनवरी 2024 में 96.5 से बढ़कर मई 2025 तक 100 हो गया है।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment