नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने लॉन्च किया निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने लॉन्च किया निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स

author-image
IANS
New Update
National Stock Exchange crosses 20 crore client accounts

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की ओर से मंगलवार को नया सेक्टोरल इंडेक्स निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स लॉन्च किया गया है।

एनएसई के आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह इंडेक्स निफ्टी 500 इंडेक्स के तहत आने वाले केमिकल सेक्टर के शेयरों के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा।

निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स में केमिकल क्षेत्र के शीर्ष 20 स्टॉक शामिल होंगे, जिनका चयन उनके छह महीने के औसत फ्री-फ्लोट बाजार पूंजीकरण के आधार पर किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि एनएसई के डेरिवेटिव सेगमेंट में कारोबार कर रहे केमिकल शेयरों को इस इंडेक्स में प्राथमिकता दी जाएगी।

इंडेक्स में प्रत्येक स्टॉक का वेटेज उसके फ्री-फ्लोट बाजार पूंजीकरण द्वारा निर्धारित किया जाएगा। संतुलन सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक स्टॉक का वेटेज 33 प्रतिशत पर सीमित रहेगा। वहीं, शीर्ष तीन स्टॉक का संयुक्त वेटेज 62 प्रतिशत तक सीमित रहेगा।

यह नया इंडेक्स एसेट्स मैनेजर्स के लिए एक बेंचमार्क के रूप में काम करेगा और संभवतः इससे पैसिव इन्वेस्टमेंट फंड जैसे एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ), इंडेक्स फंड और स्ट्रक्चर्ड उत्पादों द्वारा ट्रैक किया जाएगा।

इस इंडेक्स के लिए आधार तिथि 1 अप्रैल, 2005 निर्धारित की गई है, जिसका आधार मूल्य 1,000 है। फाइनेंशियल इंडेक्स में, आधार तिथि समय के साथ इंडेक्स वैल्यू में परिवर्तन को ट्रैक करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु के रूप में कार्य करती है।

इससे पहले, एनएसई ने फ्यूचर एंड ऑप्शन (एफएंडओ) कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब निफ्टी, बैंक निफ्टी समेत सभी एनएसई इंडेक्सों की एक्सपायरी महीने के आखिरी सोमवार को होगी।

एनएसई ने कहा कि यह फैसला 3 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगा।

इसके अलावा एनएसई की ओर से निफ्टी की साप्ताहिक एक्सपायरी को गुरुवार से शिफ्ट कर सोमवार कर दिया गया है। साथ ही एक्सचेंज ने निफ्टी के तिमाही और अर्धवार्षिक कॉन्ट्रैक्ट को भी गुरुवार से शिफ्ट कर सोमवार कर दिया है।

मौजूदा समय एनएसई के सभी सूचकांकों के एफएंडओ कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी गुरुवार को होती है।

--आईएएनएस

एबीएस/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
      
Advertisment