नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा केंद्र त्योहारी सीजन की भीड़ को संभालने में होगा मददगार : अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा केंद्र त्योहारी सीजन की भीड़ को संभालने में होगा मददगार : अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा केंद्र त्योहारी सीजन की भीड़ को संभालने में होगा मददगार : अश्विनी वैष्णव

author-image
IANS
New Update
New Yatri Suvidha Kendra at NDLS to help passengers during festival rush: Ashwini Vaishnaw

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा केंद्र त्योहारी सीजन के दौरान प्लेटफॉर्म पर अचानक बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में मददगार होगा।

Advertisment

केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की आसान, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवाजाही के लिए नई पहल की जा रही है।

उन्होंने आगे कहा कि यह क्षेत्र प्री-टिकटिंग एरिया, टिकटिंग एरिया और पोस्ट-टिकटिंग एरिया में विभाजित है, जिससे प्लेटफॉर्म पर अचानक बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा, अनारक्षित टिकट काउंटर और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधा से टिकट जल्दी और आसानी से मिलेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए यात्री सुविधा केंद्र बनाया गया है। यह काफी बड़ा एरिया हैं, जहां पर यात्रियों के लिए 150 से अधिक पुरुष और महिला शौचालयों के अलावा, पेय जल जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं। इस एरिया में यात्रियों को पीने के लिए प्यूरीफाइड वॉटर की सुविधा भी दी गई है। इस एरिया का इस्तेमाल उन यात्रियों द्वारा किया जा सकता है, जो अपनी ट्रेन का इंतजार करते हैं।

इस एरिया 200 यात्रियों के बैठने की क्षमता और शीतलता के लिए 18 एचवीएलएस पंखे लगाए गए हैं। साथ ही, सिक्योरिटी के लिए स्टेट-ऑफ-द-आर्ट 18 सीसीटीवी कैमरा, 5 लगेज स्कैनर और 5 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था की गई है।

वीडियो में जानकारी दी गई है कि जिन यात्रियों के पास ट्रेन में यात्रा करने का टिकट नहीं है वे अनारक्षित टिकट खिड़की (अनरिजर्व्ड टिकट विंडो) एरिया में जाकर अपनी टिकट ले सकते हैं। यहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए 22 आधुनिक टिकट काउंटर और 25 ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन की भी व्यवस्था की गई है।

रेल मंत्रालय के अनुसार, यह केंद्र लगभग 7,000 यात्रियों की क्षमता के अनुरूप डिजाइन किया गया है, जिससे बोर्डिंग से पहले सुविधा और आवागमन में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है।

नए यात्री सुविधा केंद्र को 2,860 वर्ग मीटर में फैले एक टिकटिंग क्षेत्र, 1,150 वर्ग मीटर में फैले एक टिकटिंग के बाद के क्षेत्र और 1,218 वर्ग मीटर में फैले एक टिकटिंग से पहले के क्षेत्र में विभाजित किया गया है।

--आईएएनएस

एसकेटी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment