पीकेएल 12 की नीलामी से पहले सुनील कुमार ने कहा, 'टीम को अनुभवी और युवा दोनों खिलाड़ियों की जरूरत'

पीकेएल 12 की नीलामी से पहले सुनील कुमार ने कहा, 'टीम को अनुभवी और युवा दोनों खिलाड़ियों की जरूरत'

author-image
IANS
New Update
'Need both experienced and young players': Sunil Kumar ahead of PKL 12 auction

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 26 मई (आईएएनएस)। प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए 31 मई और 1 जून को नीलामी होने जा रही है। यू मुंबा के कप्तान सुनील कुमार इसके लिए तैयार हैं और उनका मानना है कि यह अब तक की सबसे प्रतियोगी नीलामी में एक होगी, जिसमें जबरदस्त बीडिंग वॉर देखने के लिए मिलेगा।

अनुभवी डिफेंडर ने सात साल के सूखे बाद सीजन 11 में अपनी टीम को प्लेऑफ के लिए पहुंचाया था। उनको उम्मीद है कि आने वाली सीजन में उनके पास एक मजबूत टीम होगी।

कुमार टीम की तैयारी की रणनीति पर विचार करते हुए कहते हैं, मैं नीलामी को लेकर आशान्वित हूं। टीम प्रबंधन ने एक योजना बनाई है, और हम उससे आगे बढ़ेंगे। हमें उम्मीद है कि हमें एक अच्छी टीम मिलेगी।

सीजन 11 में यू मुंबा का फिर से उभार शानदार रहा। फ्रेंचाइजी ने 2019 के बाद से अपना पहला प्लेऑफ बर्थ सुरक्षित किया, 12 गेम जीते जो सीजन 7 के बाद से उनका सबसे ज़्यादा रहा। यू मुंबा की टीम का बाद के चरणों तक का सफर अनुभवी नेतृत्व और उभरती हुई प्रतिभा की नींव पर बना था। सुनील कुमार इस फ़ॉर्मूले को आगामी नीलामी में महत्वपूर्ण मानते हैं।

कुमार ने बताया, अगर आप एक अच्छी टीम बनाना चाहते हैं, तो आपको अनुभवी और युवा दोनों खिलाड़ियों की जरूरत है। अनुभवी खिलाड़ी अपने ज्ञान से टीम को आगे बढ़ने में मदद करते हैं, जबकि युवा खिलाड़ी खेल के प्रति अपने जुनून और फिटनेस के साथ आते हैं। जब दोनों चीजें तालमेल के साथ काम करती हैं, तो टीम आगे बढ़ती है।

पीकेएल 12 की नीलामी रोमांचक होने जा रही है क्योंकि इस बार पूल में कई बड़े नाम मैदान में उतर रहे हैं। कुमार ने आगे की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा, नीलामी में बहुत सारे गुणवत्ता वाले खिलाड़ी आए हैं। इस बार नीलामी में बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी हैं। यह बहुत कठिन होने वाला है, और सभी टीमें बीडिंग वॉर में सभी को पीछे छोड़ने की कोशिश करेंगी।

पीकेएल के सबसे सफल डिफेंडरों में से एक के रूप में, कुमार एक मजबूत डिफेंस बनाने के महत्व को समझते हैं। उन्होंने कहा कि कबड्डी में जिस टीम का डिफेंस मजबूत होता है, वह ज्यादातर समय जीतती है। डिफेंस को मजबूत बनाने के लिए, प्रबंधन ने उसी हिसाब से योजना बनाई है। मुझे लगता है कि हमें सीजन 12 के लिए अच्छे कॉर्नर और कवर मिलेंगे, और हमारे पास बहुत अच्छा डिफेंस होगा।

--आईएएनएस

एएस/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment