New Update
/newsnation/media/post_attachments/thumbnails/202504133376103.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता नवनीत मलिक अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ में संजय दत्त की युवावस्था का किरदार निभाते नजर आएंगे। अभिनेता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की। इस दौरान उन्होंने शूटिंग में आने वाली चुनौतियों के साथ ही खुद को इस किरदार के लिए कैसे तैयार किया, इसकी भी जानकारी दी।
इस बारे में अभिनेता ने बताया, अभिनेता संजय दत्त के साथ काम करना खुशी की बात है। फिल्म में मैं यंग संजय दत्त का किरदार निभा रहा हूं। लेकिन मैं अभी पूरी कहानी या अपने किरदार के बारे में सटीक जानकारी नहीं दे पाऊंगा। मुझे खुशी होगी कि लोग थिएटर में जाएं और इस फिल्म को देखें। फिर हम इसके बारे में बातचीत कर सकते हैं।
नवनीत ने आगे कहा, संजय दत्त का व्यक्तित्व शानदार है और उनके किरदार को निभाना आसान काम नहीं है। यह कैमरे के पीछे आसान लग सकता है, लेकिन जैसे ही आप संजय दत्त के रूप में लेंस के सामने आते हैं, आपको पता चलता है कि इसके लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है। मेरे लिए यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका थी। लेकिन मुझे निर्देशक और पूरी टीम का मार्गदर्शन और समर्थन मिला। उनके चलने से लेकर उनके हाव-भाव तक इन चीजों के साथ ही उन्होंने मुझे उनके किरदार की बारीकियों को समझने में मदद की। हमने इसे लेकर कड़ी मेहनत की है।
द भूतनी में मौनी रॉय भी अहम भूमिका में हैं। मौनी के साथ काम करने के अनुभव पर उन्होंने कहा, एक पेशेवर के तौर पर मौनी अद्भुत हैं। उन्होंने मुझे सेट पर सहज महसूस कराया। मैं यह नहीं बताऊंगा कि हमने साथ में कौन से सीन किए हैं, लेकिन एक सह-कलाकार, एक अभिनेता और एक व्यक्ति के तौर पर वह प्यारी हैं। वह स्क्रीन और सेट पर सकारात्मकता बनाए रखती हैं और ऊर्जा से भरी रहती हैं। मैं उनके इस जज्बे का प्रशंसक हूं।”
सिद्धांत सचदेव के निर्देशन में बनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी में नवनीत मलिक, संजय दत्त के साथ मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह, बेयूनिक और आसिफ खान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
द भूतनी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
--आईएएनएस
एमटी/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.