सियाचिन बेस कैंप गए नकुल मेहता, कहा- 'वहां की जिंदगी के बारे में लिखते हुए रोंगटे खड़े हो रहे हैं'

सियाचिन बेस कैंप गए नकुल मेहता, कहा- 'वहां की जिंदगी के बारे में लिखते हुए रोंगटे खड़े हो रहे हैं'

सियाचिन बेस कैंप गए नकुल मेहता, कहा- 'वहां की जिंदगी के बारे में लिखते हुए रोंगटे खड़े हो रहे हैं'

author-image
IANS
New Update
Nakuul Mehta pays tribute to Indian soldiers at Siachen base camp: ‘Forever grateful and indebted’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। टीवी के मशहूर अभिनेता नकुल मेहता ने हाल ही में सियाचिन बेस कैंप का दौरा किया। वहां उन्होंने देश के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

Advertisment

सियाचिन दुनिया की सबसे ऊंची और ठंडी जगहों में से एक है, जहां सैनिक देश की सुरक्षा के लिए डटे रहते हैं। नकुल मेहता ने वहां जाकर उनके साहस और सेवा को सलाम किया।

अभिनेता ने सियाचिन यात्रा का अनुभव इंस्टाग्राम पर साझा किया। उन्होंने वहां तैनात सैनिकों के प्रति अपना गहरा सम्मान और आभार जताया। नकुल ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की और एक भावुक संदेश भी लिखा।

उन्होंने कहा कि वह सैनिकों की कुर्बानियों के लिए हमेशा शुक्रगुजार और उनके ऋणी रहेंगे। सैनिकों को श्रद्धांजलि देना उनके लिए बेहद खास अनुभव था, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।

पोस्ट में नकुल ने लिखा, सियाचिन बेस कैंप जाकर सैनिकों को श्रद्धांजलि देना भावुक और खास अनुभव था, जिसे शब्दों में बताना मुश्किल है। हमारे सैनिक हमारे लिए जो करते हैं, उसके लिए मैं हमेशा आभारी और ऋणी रहूंगा। साथ में खाना और कहानियां सुनने जैसी खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया। ये यादें मेरे साथ जिंदगी भर रहेंगी।

उन्होंने अपने दोस्त को भी धन्यवाद दिया, जिनकी वजह से ये दिन इतना खास हो पाया। नकुल ने कहा, लद्दाख की ये यात्रा मेरे जीवन का अहम हिस्सा बन गई है। वहां की जिंदगी के बारे में लिखते हुए भी मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं।

तस्वीरों में नकुल मेहता खूबसूरत पहाड़ों और पथरीली पहाड़ियों के बीच पोज देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट की, जिसमें वह शानदार प्राकृतिक नजारों के बीच बाइक चलाते दिख रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, नकुल मेहता को टीवी शो इश्कबाज में शिवाय सिंह ओबेरॉय और बड़े अच्छे लगते हैं 2 में राम कपूर का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। पिछले महीने नकुल ने अपने पसंदीदा शो इश्कबाज के 9 साल पूरे होने पर एक पोस्ट किया था।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment