‘खत्म हो रही भाषा की बाधा’, दुनिया भर में भारतीय सिनेमा के बढ़ते प्रभुत्व पर बोले नागा चैतन्य

‘खत्म हो रही भाषा की बाधा’, दुनिया भर में भारतीय सिनेमा के बढ़ते प्रभुत्व पर बोले नागा चैतन्य

‘खत्म हो रही भाषा की बाधा’, दुनिया भर में भारतीय सिनेमा के बढ़ते प्रभुत्व पर बोले नागा चैतन्य

author-image
IANS
New Update
Naga Chaitanya talks about growing dominance of Indian cinema world over

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 6 फरवरी (आईएएनएस)। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सफल अभिनेता नागा चैतन्य अपनी अपकमिंग फिल्म तंडेल की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। अभिनेता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में दुनिया भर में भारतीय सिनेमा के बढ़ते प्रभुत्व पर खुशी जाहिर की और कहा कि अब भाषाई बाधाएं खत्म हो रही हैं।

अभिनेता ने कहा, मुझे खुशी है कि भाषा की बाधा खत्म हो रही है और हमारा कंटेंट दुनिया भर में फैल रहा है। एक अभिनेता, निर्देशक या तकनीशियन चाहता है कि उसका कंटेंट ज्यादा से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करे। हम केवल यही चाहते हैं कि हमारे प्रयासों को देखा जाए, दुनिया भी भारतीय संस्कृति और हमारी भूमि की कहानियों के बारे में जानने के लिए उत्सुक है।

उन्होंने कहा, हम सभी के एक साथ आने और इतने सारे सहयोगी प्रयासों के साथ कंटेंट की एक नई लहर सामने आने वाली है।

इससे पहले बुधवार को एक पोस्ट शेयर कर निर्देशक चंदू मोंडेती की फिल्म ‘तंडेल’ के टिकट की कीमत बढ़ाने की अनुमति देने के लिए निर्माताओं ने आंध्र प्रदेश सरकार का आभार जताया था।

नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर फिल्म के टिकट की सिंगल स्क्रीन को 50 रुपये और मल्टीप्लेक्स को 75 रुपये तक बढ़ाने की सरकार ने अनुमति दी है।

प्रोडक्शन हाउस गीता आर्ट्स ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा था, हम अपनी फिल्म ‘तंडेल’ के टिकट बढ़ोतरी को मंजूरी देने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और सिनेमेटोग्राफी मंत्री कंदुला लक्ष्मी दुर्गेश प्रसाद का आभार व्यक्त करना चाहते हैं। फिल्म इंडस्ट्री को मजबूत बनाने में उनकी दूरदर्शिता और प्रोत्साहन के लिए आंध्र प्रदेश सरकार को विशेष धन्यवाद।

‘तंडेल’ का निर्देशन चंदू मोंडेती ने किया है, जो सच्ची कहानी पर आधारित है।

फिल्म में जहां एक ओर प्रभावशाली स्टार कास्ट है, वहीं दूसरी ओर इसमें एक शानदार क्रू भी है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने इस फिल्म के लिए संगीत दिया है, छायांकन शमदत ने किया है।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नवीन नूली संपादक हैं और श्रीनागेंद्र तंगला आर्ट विभाग का नेतृत्व करते हैं। चंदू मोंडेती के निर्देशन में बनी तंडेल का निर्माण गीता आर्ट्स के बैनर तले किया गया है, जिसे अल्लू अरविंद प्रस्तुत कर रहे हैं।

तंडेल 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

एमटी/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment