धनुष संग शानदार प्रोजेक्ट लेकर आ रहे मारी सेल्वराज, बोले- 'मील का पत्थर साबित होगी फिल्म'

धनुष संग शानदार प्रोजेक्ट लेकर आ रहे मारी सेल्वराज, बोले- 'मील का पत्थर साबित होगी फिल्म'

धनुष संग शानदार प्रोजेक्ट लेकर आ रहे मारी सेल्वराज, बोले- 'मील का पत्थर साबित होगी फिल्म'

author-image
IANS
New Update
My next film is with Dhanush, says Mari Selvaraj

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चेन्नई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। निर्देशक मारी सेल्वराज ने खुलासा किया है कि उनकी अगली फिल्म अभिनेता धनुष के साथ होगी। हाल ही में एक इवेंट में उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट ‘कर्णन’ के समय साइन किया गया था, लेकिन कई कारणों से इसमें देरी हुई।

Advertisment

मारी ने बताया, “यह एक खास और बड़ा प्रोजेक्ट है। मैं हमेशा से एक साधारण कहानी को भव्य तरीके से पेश करना चाहता था। यह फिल्म वही है। मुझे यकीन है कि यह मेरे करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस फिल्म पर काम शुरू हो चुका है।

इस बीच, मारी सेल्वराज की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘बाइसन कालमादन’ 17 अक्टूबर को दीपावली के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है। अपकमिंग फिल्म में ध्रुव विक्रम के साथ अनुपमा परमेश्वरन लीड रोल में हैं। मारी ने इसे “दृढ़ता, पैशन और एनर्जी से भरपूर कहानी” बताया। उन्होंने कहा, “जंगल में लगी आग से निकलकर कालमादन दीवाली पर दहकने आ रहा है।”

‘बाइसन कालमादन’ का फर्स्ट लुक मार्च में रिलीज हुआ था। इस फिल्म का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट और निर्देशक पा रंजीत की नीलम स्टूडियोज ने किया है।

सूत्रों के मुताबिक, यह एक सच्ची घटना से प्रेरित इलेक्ट्रिफाइंग स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें ध्रुव एक कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका में हैं। यह फिल्म पैशन, संघर्ष और जीत की कहानी को खास अंदाज में पेश करने को तैयार है।

ध्रुव विक्रम ने शूटिंग पूरी होने पर इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट कर अपने जज्बात व्यक्त किए थे। उन्होंने बताया कि कई सालों की तैयारी, महीनों की शूटिंग और खून-पसीने के बाद ‘बाइसन’ की शूटिंग पूरी हुई। इस फिल्म ने उनकी जिंदगी बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

फिल्म में लाल, पशुपति, रजिशा विजयन, हरि कृष, और अरुवी मधन जैसे मंझे हुए किरदार अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का संगीत निवास के प्रसन्ना ने दिया है, और सिनेमैटोग्राफी एझिल अरसु ने की है।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment