म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध का 'हुकुम चेन्नई' कॉन्सर्ट टला, जानें वजह

म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध का 'हुकुम चेन्नई' कॉन्सर्ट टला, जानें वजह

म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध का 'हुकुम चेन्नई' कॉन्सर्ट टला, जानें वजह

author-image
IANS
New Update
Music director Anirudh's Hukum Chennai concert postponed

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चेन्नई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। भारत के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंद्र ने रविवार को बताया कि उनका हुकुम चेन्नई कॉन्सर्ट स्थगित कर दिया गया है। यह कॉन्सर्ट 26 जुलाई को तिरुविदंतई में होने वाला था। इसके पीछे की वजह यह है कि भारी संख्या में लोग टिकट खरीदना चाहते हैं, लेकिन जो जगह पहले चुनी गई थी, वहां इतने सारे लोगों की सुविधा नहीं थी। इसी कारण कॉन्सर्ट को स्थगित करने का फैसला लिया गया।

Advertisment

अनिरुद्ध रविचंद्र ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी।

उन्होंने लिखा, प्यारे हुकुम फैमिली, आप सभी के जबरदस्त प्यार और बहुत ज्यादा डिमांड की वजह से 26 जुलाई को तिरुविदंतई में होने वाला हुकुम चेन्नई कॉन्सर्ट अब टाल दिया गया है। आप सभी के प्यार और धैर्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। हम जल्द ही वापसी करेंगे। इस बार और भी बड़ा, बेहतर और जोरदार शो लेकर।

मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध ने एक पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें लिखा था, टिकटों की ज्यादा डिमांड और अभी जो जगह तय की गई है, वहां ज्यादा लोगों को समायोजित करने की सुविधा न होने के कारण, 26 जुलाई को तिरुविदंतई में होने वाला हुकुम चेन्नई कॉन्सर्ट टाला जा रहा है।

इस नोट में आगे लिखा गया, सभी फैंस का बेहतरीन स्वागत करने और एक शानदार अनुभव देने के लिए, जिसमें आसानी से एंट्री, एग्जिट और बेहतर प्रोडक्शन शामिल हो, हम इस कॉन्सर्ट को अब किसी और जगह और नई तारीख पर करेंगे। नई जगह और तारीख की जानकारी जल्द दी जाएगी। जिन लोगों ने टिकट खरीदे हैं, उन्हें 7 से 10 दिनों के अंदर पैसे वापस मिल जाएंगे।

कॉन्सर्ट के आयोजकों ने कहा कि उन्हें कॉन्सर्ट टालने से जो लोगों को परेशानी हुई है, उसका अफसोस है। उन्होंने सभी फैंस को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया और वादा किया कि अगली बार का शो और भी शानदार होगा।

म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध ने 2024 में हुकुम वर्ल्ड टूर की घोषणा की थी। इस टूर के तहत वह दुनिया के कई शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। इस वर्ल्ड टूर की शुरुआत अनिरुद्ध ने फरवरी 2024 में दुबई के कोका-कोला एरीना में एक धमाकेदार कॉन्सर्ट से की थी। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग देशों में कई शो किए।

इस टूर का आखिरी और सबसे बड़ा शो चेन्नई में ग्रैंड फिनाले के तौर पर होना था, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है। जब चेन्नई में होने वाले आखिरी कॉन्सर्ट के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हुई थी, तो सिर्फ 45 मिनट से भी कम समय में सारे टिकट बिक गए थे।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment