Advertisment

तमिलनाडु के नए मुख्य सचिव बने आईएएस अधिकारी एन. मुरूगनंदम

तमिलनाडु के नए मुख्य सचिव बने आईएएस अधिकारी एन. मुरूगनंदम

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

चेन्नई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एन. मुरूगनंदम को मुख्य सचिव नियुक्त किया। वे वर्तमान मुख्य सचिव शिव दास मीना की जगह लेंगे।

तमिलनाडु सरकार के आदेश के अनुसार, शिव दास मीना को तमिलनाडु रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

आईएएस अधिकारी एन. मुरूगनंदम तमिलनाडु के 50 वें मुख्य सचिव होंगे। 1991 बैच के आईएएस अधिकारी मुरूगनंदम को मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन का करीबी माना जाता । उन्होंने आईआईएम से एमबीए भी किया है।

जानकारी के अनुसार, नए मुख्य सचिव ने तमिलनाडु सरकार में विभिन्न वरिष्ठ पदों पर कार्य किया है, जिसमें वित्त सचिव का पद भी शामिल है। मुरूगनंदम की पत्नी सुप्रिया साहू वर्तमान में तमिलनाडु सरकार के स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव हैं।

उल्लेखनीय है कि नए मुख्य सचिव की नियुक्ति तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की अमेरिका यात्रा से ठीक पहले हुई है। सीएम स्टालिन 22 अगस्त को अमेरिका दौरे पर रवाना होंगे।

इससे पहले रविवार को तमिलनाडु रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी के अध्यक्ष के रूप में मौजूदा मुख्य सचिव शिव दास मीना को नियुक्त किया गया था।

अक्टूबर में सेवानिवृत्त होने वाले शिव दास मीना को पांच साल के लिए टीएनआरईआरए का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आवास एवं शहरी विकास विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा गठित चयन समिति की सिफारिश के बाद शिव दास मीना को तमिलनाडु रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इससे पहले रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी के पूर्व अध्यक्ष के. ज्ञानदेसीकन का कार्यकाल फरवरी 2024 में समाप्त हो गया था।

--आईएएनएस

एफएम/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment