'फर्स्ट कॉपी' के नए सीजन को लेकर मुनव्वर फारूकी का वादा, 'दर्शकों को दिखेगा नया पहलू'

'फर्स्ट कॉपी' के नए सीजन को लेकर मुनव्वर फारूकी का वादा, 'दर्शकों को दिखेगा नया पहलू'

'फर्स्ट कॉपी' के नए सीजन को लेकर मुनव्वर फारूकी का वादा, 'दर्शकों को दिखेगा नया पहलू'

author-image
IANS
New Update
Munawar Faruqui shares the new season of ‘First Copy’ will reveal a whole new side of him

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। एक्टर मुनव्वर फारूकी ने वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी के बारे में बात की और बताया कि इस बार शो के नए सीजन में वह कुछ अलग और नया करके दिखाएंगे, जो पहले कभी नहीं देखा गया। उन्होंने दावा किया कि इस बार उनके किरदार आरिफ का नया पहलू देखने को मिलेगा।

Advertisment

शो को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया और अपनी वापसी पर बात करते हुए मुनव्वर फारूकी ने कहा, वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी मेरे लिए एक बड़ा कदम थी। यह मेरा पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट था। मुझे सच में नहीं लगा था कि लोगों से सीरीज को इतना प्यार मिलेगा। मुझे लगता है कि लोग आरिफ से दिल से जुड़ पाए। ये बहुत विनम्र अनुभव रहा। आरिफ एक ऐसा इंसान है, जो गहराई से सोचता है और उलझनों में भी कोई मतलब खोजने की कोशिश करता है। उसकी कहानी अभी शुरू ही हुई है। नए सीजन में आप उसका एक बिल्कुल अलग रूप देखेंगे और मैं चाहता हूं कि लोग इसे जल्द देखें।

पहली सीरीज की बड़ी सफलता के बाद, फर्स्ट कॉपी के नए सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जो इस साल के अंत में अमेजन के मुफ्त वीडियो प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने वाला है। नया सीजन पहले सीजन के नाटकीय अंत से शुरू होगा, जहां आरिफ का साम्राज्य ढह गया था।

इस बार कहानी दिखाएगी कि आरिफ के गिरने के बाद क्या हुआ, वह फिर से उठने के लिए कितना जद्दोजहद करता है, और इसके लिए वह क्या-क्या कुर्बानियां देने को तैयार है।

नए सीजन में दर्शकों को नई कहानी, आरिफ का संघर्ष और उसका एक नया पहलू देखने को मिलेगा, जो पहले कभी नहीं दिखा।

इस सीरीज में मुनव्वर, क्रिस्टल डिसूजा, गुलशन ग्रोवर, साकिब अयूब, आशी सिंह, मेयांग चांग, इनाम उल हक और रजा मुराद जैसे कलाकार शामिल हैं।

शो के पहले सीजन का प्रीमियर 20 जून को हुआ था।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment