मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। स्टैंड-अप कमडियन और अभिनेता मुनव्वर फारुकी हाल ही में अपनी आगामी सीरीज फर्स्ट कॉपी के दूसरे सीजन और नई सीरीज अंगड़िया को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि कैमरे के सामने आना हमेशा से उनके लिए एक सपना रहा है, और वह इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए खुद को खुशकिस्मत मानते हैं।
फर्स्ट कॉपी के पहले सीजन से मिले शानदार रिस्पॉन्स को लेकर मुनव्वर ने कहा कि वह इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकते।
अभिनय और स्टैंड-अप कॉमेडी के अलावा, मुनव्वर हमेशा अपनी कला में सुधार करने की कोशिश करते हैं और दर्शकों के साथ जुड़े रहने को सबसे महत्वपूर्ण मानते हैं।
मुनव्वर ने कहा, मुझे लगता है कि हर भारतीय का एक बार अपनी जिंदगी में एक्टर या क्रिकेटर बनने का सपना होता है, और मैं भी इससे अलग नहीं हूं। अभिनय हमेशा से मेरी लिस्ट में था, और मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे फर्स्ट कॉपी पर काम करने का मौका मिला। इस शो का जो रिस्पॉन्स मिला है, वह बहुत अच्छा रहा है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता था।
उन्होंने आगे कहा, जो कुछ भी मैं हूं, वो सिर्फ ऑडियंस की वजह से हूं, और मैं हर दिन खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करता हूं। मुझे फर्स्ट कॉपी 2 और अंगड़िया को दर्शकों के सामने लाने का बेसब्री से इंतजार है। ये दोनों प्रोजेक्ट मेरे लिए बहुत खास हैं।
बता दें कि फर्स्ट कॉपी 1990 के दशक में पायरेसी की दुनिया पर आधारित है। इसका नया सीजन इस साल के अंत में अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा। इस सीजन की कहानी पहले सीजन की ड्रामाटिक एंडिंग से आगे बढ़ेगी, जहां आरिफ का साम्राज्य ढह जाता है। अब कहानी में आरिफ के पतन के बाद उसकी कोशिशों को दिखाया जाएगा कि वह फिर से कैसे उठता है और इसके लिए उसे क्या कीमत चुकानी पड़ती है।
नया सीजन ताजा मोड़, बड़े चैलेंज और आरिफ के एक नए पहलू को दर्शकों के सामने पेश करेगा।
इस सीरीज में मुनव्वर फारुकी के अलावा क्रिस्टल डीसूजा, गुलशन ग्रोवर, साकिब आयुब, आशी सिंह, मेयांग चांग, इनाम उल हक और रजा मुराद जैसे टैलेंटेड कलाकार भी नजर आएंगे।
इसके अलावा, मुनव्वर फिलहाल सोनाली बेंद्रे के साथ नए रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में को-होस्ट के रूप में भी दिखाई दे रहे हैं। यह शो 2 अगस्त को कलर्स टीवी पर शुरू हुआ।
शो में कंटेस्टेंट्स के तौर पर हिना खान और रॉकी जैसवाल, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी, सुदेश लहरी और ममता लहरी, गीता फोगाट और पवन कुमार, और स्वरा भास्कर और फहद अहमद जैसे मशहूर कपल्स नजर आ रहे हैं।
--आईएएनएस
पीके/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.