जापान में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में कई लोग घायल, दो आफ्टरशॉक भी हुए महसूस

जापान में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में कई लोग घायल, दो आफ्टरशॉक भी हुए महसूस

जापान में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में कई लोग घायल, दो आफ्टरशॉक भी हुए महसूस

author-image
IANS
New Update
Multiple injured after 6.4-magnitude earthquake hits western Japan

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

टोक्यो, 6 जनवरी (आईएएनएस)। जापान में मंगलवार को 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। अब स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि पश्चिमी जापान के शिमाने प्रांत में आए भूकंप में कई लोग घायल हो गए।

Advertisment

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार मंगलवार की सुबह 10:18 बजे पूर्वी शिमाने प्रीफेक्चर में लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। इसकी तीव्रता जापान के सिस्मिक स्केल 7 के हिसाब से शिमाने और टोटोरी प्रीफेक्चर के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में 5 से ऊपर थी।

भूकंप का सेंटर 35.3 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 133.2 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। जेएमए के मुताबिक, वहां के समय के हिसाब से सुबह लगभग 10:28 बजे और 10:37 बजे एक ही इलाके में 5.1 और 5.4 तीव्रता के दो आफ्टरशॉक आए।

शिमाने प्रीफेक्चर के मात्सुए शहर में भूकंप के दौरान गिरने और दूसरी चोटों की वजह से चार लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने वहां की सरकारी ब्रॉडकास्टर एनएचके के हवाले से बताया कि शहर में कई घरों को नुकसान पहुंचा है।

पड़ोसी टोटोरी प्रीफेक्चर के सकाईमिनाटो शहर में, पुलिस को सड़कों पर दरारें आने की रिपोर्ट मिली। भूकंप के केंद्र के दक्षिण में हिरोशिमा प्रीफेक्चर के फुकुयामा शहर में झटके की वजह से दो लोग घायल हो गए।

भूकंप के बाद बिजली आपूर्ति में दिक्कत आने के कारण पश्चिमी जापान में बुलेट ट्रेन सेवाओं को भी रोक दिया गया। जेआर वेस्ट के अनुसार, सान्यो शिंकानसेन लाइन सेवाएं ओकायामा और हिरोशिमा स्टेशनों के बीच रोक दी गई हैं। रेलवे कंपनी के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे तक सेवाएं फिर से शुरू होने की उम्मीद है। क्योडो न्यूज ने बताया कि लाइन के अन्य हिस्सों में देरी हो रही है।

इससे पहले, पिछले साल 31 दिसंबर को भी जापान के उत्तरी हिस्से में इवाते प्रांत के तट के पास 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था। यह भूकंप इवाते के पूर्वी तट से लगभग 30 किलोमीटर की गहराई में आया, जिसकी तीव्रता इवाते के मोरिओका शहर में जापान के 7-पॉइंट भूकंपीय पैमाने पर 4 मापी गई।

उस भूकंप का केंद्र लगभग 40.1 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 142.9 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। उस समय भी सुनामी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment