Advertisment

रूसी हमलों से फिर दहला यूक्रेन, राजधानी कीव में सुनाई दी धमाकों की आवाज

रूसी हमलों से फिर दहला यूक्रेन, राजधानी कीव में सुनाई दी धमाकों की आवाज

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

कीव, 6 अगस्त (आईएएनएस)। रूस ने एक बार फिर यूक्रेन के खिलाफ हवाई हमले तेज कर दिए हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव में सोमवार को एक के बाद एक कई धमाके सुनाई दिए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की राजधानी कीव में हवाई हमले की चेतावनी जारी करने के थोड़ी देर बाद ही एक साथ कई विस्फोटों की आवाज सुनाई दी गई।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, यूक्रेनी वायु सेना ने सोमवार को एक बयान में कहा कि बैलिस्टिक मिसाइल हमलों के खतरे के बीच हाई-स्पीड टारगेट राजधानी कीव क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं।

कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि राजधानी कीव में वायु रक्षा प्रणाली काम कर रही है।

जून महीने में यूक्रेन की सेना ने रूसी सीमा क्षेत्र बेलगोरोड में बम बरसाए थे, जिसमें सात लोग मारे गए। लगभग 2 साल से यूक्रेन और रूस के बीच जंग छिड़ी हुई है।

यूक्रेन ने बीते महीने जुलाई में मार्शल लॉ की अवधि नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया था। यूक्रेन की संसद ने देश में मार्शल लॉ को 9 नवंबर तक बढ़ाया। मार्शल लॉ की अवधि बढ़ाने का समर्थन 450 में से 339 सांसदों ने किया।

ज्ञात हो कि रूस के साथ युद्ध के मद्देनजर यूक्रेनी संसद ने फरवरी 2022 में मार्शल लॉ लागू किया था और लामबंदी की घोषणा की थी।

--आईएएनएस

एफएम/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment