दिल्ली: मध्य प्रदेश भवन में ‘एमपी महोत्सव’ शुरू, आगंतुकों के लिए कोई एंट्री फीस नहीं

दिल्ली: मध्य प्रदेश भवन में ‘एमपी महोत्सव’ शुरू, आगंतुकों के लिए कोई एंट्री फीस नहीं

दिल्ली: मध्य प्रदेश भवन में ‘एमपी महोत्सव’ शुरू, आगंतुकों के लिए कोई एंट्री फीस नहीं

author-image
IANS
New Update
‘MP Mahotsav’ begins at Madhya Pradesh Bhawan in Delhi, no entry fee for visitors (Photo: IANS)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भोपाल/नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को नई दिल्ली के ‘मध्य प्रदेश भवन’ में तीन दिवसीय ‘मध्य प्रदेश उत्सव’ का वर्चुअल उद्घाटन किया।

Advertisment

सीएम यादव ने इस कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है कि मध्य प्रदेश उत्सव देखने के बाद लोग राज्य की खूबसूरती और यहां की समृद्ध प्राकृतिक विविधता को खुद देखने के लिए प्रेरित होंगे।

उन्होंने पर्यटकों को उज्जैन के महाकाल लोक घूमने, टाइगर रिजर्व में सफारी का मजा लेने, ओरछा और मांडू की ऐतिहासिक और धार्मिक खूबसूरती देखने और पचमढ़ी की पुरानी प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करने के लिए आमंत्रित किया।

यादव ने कहा कि राज्य सरकार, केंद्र सरकार के साथ पूरा तालमेल रखकर काम कर रही है।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।”

मध्य प्रदेश भवन की रेजिडेंट कमिश्नर रश्मि अरुण शमी ने बताया कि तीन दिन चलने वाले इस उत्सव का मकसद दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मध्य प्रदेश से करीब से परिचित कराना है।

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में हैंडीक्राफ्ट, वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के सामान, मिट्टी के बर्तन, टूरिज्म से जुड़े स्टॉल और कई अन्य चीजें लगाई गई हैं।

तीन दिन के इस कार्यक्रम में राज्य के कलाकारों द्वारा कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिनमें बुंदेली लोक नृत्य और आदिवासी समुदायों के पारंपरिक नृत्य शामिल हैं।

कार्यक्रम में ड्राइंग प्रतियोगिता, क्विज, बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ की स्क्रीनिंग भी होगी।

इस उत्सव का समापन प्रतिभागियों को सम्मानित करने और एक शानदार क्लोजिंग सेरेमनी के साथ होगा।

लोग मध्य प्रदेश उत्सव का आनंद बिल्कुल मुफ्त में ले सकते हैं।

--आईएएनएस

एएमटी/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment