मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जेपी नड्डा को चार मेडिकल कॉलेजों की नींव रखने के लिए आमंत्रित किया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जेपी नड्डा को चार मेडिकल कॉलेजों की नींव रखने के लिए आमंत्रित किया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जेपी नड्डा को चार मेडिकल कॉलेजों की नींव रखने के लिए आमंत्रित किया

author-image
IANS
New Update
MP CM invites JP Nadda to lay foundation of four medical colleges

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें राज्य में चार नए मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखने के लिए आमंत्रित किया।

Advertisment

इंदौर लोकसभा सांसद शंकर लालवानी के साथ सीएम मोहन यादव ने देर शाम संसद भवन में जेपी नड्डा से मुलाकात की।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से ​​बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पन्ना, कटनी, धार और बैतूल जिलों में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत कॉलेज बनाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से चार नए मेडिकल कॉलेजों की नींव रखने का अनुरोध किया है। उन्होंने हमारा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक वह मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे।

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

उन्होंने आगे लिखा, इस अवसर पर मध्यप्रदेश में पीपीपी मॉडल पर आधारित 4 नए मेडिकल कॉलेजों के भूमिपूजन समारोह में आगमन हेतु सादर आग्रह किया।

राज्य सरकार ने हर कॉलेज के लिए 1 रुपए की मामूली दर पर 25 एकड़ जमीन दी है। अप्रैल की शुरुआत में सरकार ने इन्वेस्टर्स के लिए जमीन देने की पॉलिसी की घोषणा की और कैबिनेट से मंजूरी ले ली।

जिला अस्पतालों को पीपीपी से बने मेडिकल कॉलेजों में ट्रांसफर करने में आसानी के लिए भी बदलाव किए गए।

--आईएएनएस

पीएसके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment