लीमा 2025 : केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने की मलेशियाई प्रधानमंत्री इब्राहिम से मुलाकात

लीमा 2025 : केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने की मलेशियाई प्रधानमंत्री इब्राहिम से मुलाकात

author-image
IANS
New Update
MoS Sanjay Seth meets Malaysian PM Ibrahim at LIMA 2025

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लंगकावी, 20 मई (आईएएनएस)। भारत ने लंगकावी अंतरराष्ट्रीय समुद्री और एयरोस्पेस प्रदर्शनी (लीमा 2025) के 17वें संस्करण में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जहां रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कार्यक्रम के भव्य उद्घाटन समारोह के दौरान मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से भी मुलाकात की।

दरअसल, यह कार्यक्रम मंगलवार को एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ, जिसमें वैश्विक रक्षा और एयरोस्पेस नेताओं ने भाग लिया।

भारत की भागीदारी के महत्व को रेखांकित करते हुए मलेशिया में भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।

इंडिया इन मलेशिया ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, भारत के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लीमा 2025 के शानदार उद्घाटन समारोह के दौरान मलेशिया के प्रधानमंत्री याब दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम से मुलाकात की। प्रधानमंत्री इब्राहिम ने संजय सेठ से अनुरोध किया कि उनकी तरफ से वो प्रिय मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं प्रेषित करें। अपने उद्घाटन भाषण में प्रधानमंत्री इब्राहिम ने लीमा 2025 में भारत की भागीदारी को भी स्वीकार किया और इसे मलेशिया के प्रमुख पड़ोसियों में से एक बताया।

लंगकावी में 20 से 24 मई तक आयोजित होने वाली लिमा, एशिया-प्रशांत क्षेत्र की प्रमुख रक्षा और एयरोस्पेस प्रदर्शनी है। भारत की भागीदारी के तहत एक विशेष भारतीय मंडप स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ करेंगे।

यह भारत की बढ़ती रक्षा विनिर्माण क्षमताओं का प्रदर्शन है, जो आत्मनिर्भरता और तकनीकी नवाचार के प्रति देश की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, बीईएमएल और ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड जैसे प्रमुख रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (डीपीएसयू) भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। इसके अलावा, प्रमुख भारतीय निजी रक्षा कंपनियां भी एयरोस्पेस और समुद्री क्षेत्रों में उन्नत स्वदेशी प्रणालियों का प्रदर्शन कर रही हैं।

लिमा 2025 में भारत की रक्षा सेनाएं एक डोर्नियर विमान और एक भारतीय नौसेना जहाज जैसे प्रमुख परिचालन उपकरणों के साथ अपनी रक्षा तत्परता और समुद्री ताकत को प्रदर्शित कर रही हैं।

आयोजन के दौरान मंत्री संजय सेठ मलेशिया के रक्षा मंत्री दातो’ सेरी मोहम्मद खालिद बिन नॉर्डिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, ताकि दोनों देशों के बीच रणनीतिक और रक्षा सहयोग को और गहरा किया जा सके।

प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम 2024 में भारत आए थे तभी से दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हुए। रक्षा और सुरक्षा सहयोग इस बढ़ते द्विपक्षीय रिश्ते का आधार है।

1991 में पहली बार आयोजित लिमा, अंतरराष्ट्रीय रक्षा संवाद, उद्योग सहयोग और प्रौद्योगिकी आदान-प्रदान के लिए एक प्रमुख मंच बन चुका है। लिमा 2025 में भारत की भागीदारी से उसकी क्षेत्रीय उपस्थिति मजबूत होगी और इंडो-पैसिफिक में सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे।

--आईएएनएस

एफएम/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment