उलानबटार, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। मंगोलिया की राजधानी उलानबटार में पुलिस ने 288 मृत मर्मोट को जब्त किया है। शहर के आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने बताया कि मृत मर्मोट के मिलने से ब्यूबोनिक प्लेग के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, गुरुवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उलानबटार की तरफ जाने वाले वाहनों से मर्मोट मिले हैं।
मंगोलिया में मर्मोट का शिकार करना गैरकानूनी है, लेकिन कई स्थानीय लोग इसे स्वादिष्ट व्यंजन मानते हैं और अक्सर कानून की अवहेलना कर इसका शिकार करते हैं।
हाल ही में, उलानबटार शहर के ब्लू स्काई टावर के एक शौचालय में मरे हुए मर्मोट का एक बैग मिला था, जहां मंगोलिया के 30 लाख से अधिक लोग रहते हैं, यह मामला सामने आने के बाद घटना को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
मंगोलिया के राष्ट्रीय जूनोटिक डिजीज केंद्र के अनुसार, सभी 21 मंगोलियाई प्रांतों में से 17 पर अब ब्यूबोनिक प्लेग का खतरा मंडरा रहा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, ब्यूबोनिक प्लेग एक जीवाणु रोग है जो मर्मोट जैसे जंगली चूहों पर रहने वाले पिस्सू द्वारा फैलता है और यदि समय पर इलाज नहीं किया जाता है तो 24 घंटे से कम समय में एक वयस्क की मौत हो सकती है।
--आईएएनएस
एफएम/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.