लाहौर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। मोहम्मद हारिस 18 अक्टूबर से ओमान में शुरू होने वाले एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप में पाकिस्तान शाहीन्स की कप्तानी करेंगे।
हारिस ने पाकिस्तान के लिए 9 टी20 और छह वनडे मैच खेले हैं। अब्दुल समद, अहमद दानियाल, यासिर खान और जमान खान पहली बार पाकिस्तान शाहीन्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।
16 अक्टूबर को ओमान रवाना होने से पहले, टीम 11 से 15 अक्टूबर तक कराची के हनीफ मोहम्मद हाई-परफॉरमेंस सेंटर में शिविर में भाग लेगी।
इस प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग लेंगी। इनमें से चार टीमों को दो समूहों में विभाजित किया गया है। सभी मैच मस्कट के ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में खेले जाएंगे।
ग्रुप ए में अफगानिस्तान ए, बांग्लादेश ए, हांगकांग और श्रीलंका ए शामिल हैं, जबकि गत चैंपियन पाकिस्तान शाहीन को ग्रुप बी में भारत ए, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है।
हारिस की अगुवाई वाली शाहीन्स टीम 19 अक्टूबर को अपने शुरुआती मैच में पिछले साल की फाइनलिस्ट इंडिया ए से भिड़ेगी।
टूर्नामेंट में उनका दूसरा मुकाबला 21 अक्टूबर को मेजबान ओमान के खिलाफ होगा, इसके बाद उनका अंतिम ग्रुप मैच 23 अक्टूबर को यूएई के खिलाफ होगा।
प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें 25 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। फाइनल 27 अक्टूबर को खेला जाएगा।
टीम: मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हैदर अली, हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, शाहनवाज दहानी, सुफियान मोकीम, यासिर खान और जमान खान
--आईएएनएस
एएमजे/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.