ट्रेंड को चुनौती नहीं देता, डायरेक्टर के विजन को ध्यान में रख संगीत बनाता हूं : मिथुन

ट्रेंड को चुनौती नहीं देता, डायरेक्टर के विजन को ध्यान में रख संगीत बनाता हूं : मिथुन

ट्रेंड को चुनौती नहीं देता, डायरेक्टर के विजन को ध्यान में रख संगीत बनाता हूं : मिथुन

author-image
IANS
New Update
Mithoon: Never consciously attempt to create something thinking it is different from what is happening

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। संगीतकार मिथुन ने हालिया रिलीज फिल्म सैयारा के गाने धुन में संगीत दिया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वह मौजूदा ट्रेंड को चुनौती देने के लिए संगीत नहीं बनाते, बल्कि वह डायरेक्टर के विजन के लिए संगीत बनाते हैं।

Advertisment

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में मिथुन ने बताया, एक गाना चाहे तेज हो, धीमा हो या किसी भी तरह का हो, मैं उसे किसी खास श्रेणी में नहीं बांधता। मैं कभी भी यह सोचकर कुछ अलग नहीं बनाता कि यह मौजूदा ट्रेंड से हटकर हो। मुझे डायरेक्टर के विजन से प्रेरणा मिलती है।

फिल्म सैयारा के गाने धुन को लेकर मिथुन ने बताया कि यह रचना कहानी, स्क्रिप्ट, परिस्थिति और किरदारों से प्रेरित है। उन्होंने कहा, मोहित सूरी और मेरे बीच खास और पुराना रिश्ता है, इसलिए हमें किसी निजी भावना से प्रेरणा लेने की जरूरत नहीं पड़ती। मुझे खुशी है कि यह गाना श्रोताओं को पसंद आ रहा है।

मिथुन ने पहले भी आशिकी 2 के गाने तुम ही हो और सनम रे जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं। सनम रे को साल 2016 में ग्लोबल इंडियन म्यूजिक एकेडमी अवॉर्ड्स में मोस्ट स्ट्रीम्ड सॉन्ग का खिताब मिला था।

ब्लॉकबस्टर म्यूजिक का रिकॉर्ड रखने वाले निर्देशक मोहित सूरी ने आईएएनएस को हाल ही में बताया कि उन्हें सुर-ताल की समझ नहीं है, उनके लिए संगीत सिर्फ एक एहसास है। निर्देशक ने बताया था कि उन्हें संगीत बनाने की तकनीकी प्रक्रिया के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

उन्होंने संगीतकार मिथुन की तारीफ करते हुए कहा कि उनसे सर्वश्रेष्ठ संगीत निकालने के लिए सही दिशा में प्रेरित करना पड़ता है।

रोमांटिक ड्रामा सैयारा का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। फिल्म में अभिनेता अहान पांडे एक स्ट्रगलिंग म्यूजिशियन कृष कपूर की भूमिका में हैं, जबकि अनीत पड्डा एक युवा लेखिका वाणी बत्रा का किरदार निभा रही हैं, जो अल्जाइमर रोग से पीड़ित है। यह कहानी प्रेम, नुकसान और यादों के इर्द-गिर्द घूमती है।

फिल्म का संगीत मिथुन, तनिष्क बागची, सचेत-परंपरा, विशाल मिश्रा, फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निजामी ने तैयार किया है। इसमें अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल जैसे गायकों ने अपनी आवाज दी है।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment