ऑस्ट्रेलिया में हीटवेव और विनाशकारी हवाओं का कहर, लाखों लोगों को अलर्ट जारी

ऑस्ट्रेलिया में हीटवेव और विनाशकारी हवाओं का कहर, लाखों लोगों को अलर्ट जारी

ऑस्ट्रेलिया में हीटवेव और विनाशकारी हवाओं का कहर, लाखों लोगों को अलर्ट जारी

author-image
IANS
New Update
Millions of Australians warned to prepare for severe heat, damaging winds

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मेलबर्न, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया में गर्मी का कहर बरस रहा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया हीटवेव और विनाशकारी हवाओं की चपेट में आ गया है। इसलिए बुधवार को यहां के लाखों लोगों को भीषण गर्मी की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई।

Advertisment

मौसम विज्ञान ब्यूरो (बीओएम) ने बुधवार सुबह पूर्वी तटीय राज्यों न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) और विक्टोरिया, साथ ही दक्षिण ऑस्ट्रेलिया (एसए) में विनाशकारी हवाओं के लिए गंभीर मौसम की चेतावनी जारी की। इसके अलावा उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड और उत्तरी क्षेत्र (एनटी) के लिए भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है।

न्यू साउथ वेल्स के घनी आबादी वाले पूर्वी तट पर बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक और राज्य की राजधानी सिडनी में 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। यह तापमान 2004 के अक्टूबर के 38.2 डिग्री सेल्सियस के रिकॉर्ड को तोड़ देगा।

बीओएम ने ग्रेटर सिडनी और आसपास के क्षेत्रों में भीषण गर्मी और 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की विनाशकारी हवाओं के पूर्वानुमान की वजह से अत्यधिक आग के खतरे की चेतावनी जारी की।

एनएसडब्ल्यू के स्वास्थ्य मंत्री रयान पार्क ने बुधवार सुबह लोगों को बाहर जाने से बचने और बुजुर्गों, दोस्तों, परिवार, छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं का ध्यान रखने की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा, हम आज सभी से गर्मी से बचाव के लिए कदम उठाने का आग्रह कर रहे हैं।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स दोनों राज्यों में मंगलवार को अक्टूबर का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। मंगलवार को क्वींसलैंड का अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस और न्यू साउथ वेल्स में 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बता दें, विक्टोरिया और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में लू का असर देखने को नहीं मिला। हालांकि, बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने अनुमान लगाया है कि बुधवार को दोनों राज्यों में विनाशकारी हवाएं चल सकती हैं। ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी तट पर विकसित एक निम्न-दाब प्रणाली पूर्व की ओर बढ़ रही है। इसकी वजह से विक्टोरिया और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में तेज गर्म हवाएं चलने का अनुमान है।

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment