यरूशलम, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायली सेना की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, गाजा पट्टी में आतंकवादियों ने रविवार को दक्षिणी इजरायल पर रॉकेट हमला किया।
रॉकेट हमले से अश्कलोन और लाकीश क्षेत्र सहित आस-पास के समुदायों में सायरन बजने लगे।
सेना ने बताया कि तीन राकेट उत्तरी गाजा पट्टी से इजरायली क्षेत्र में घुसते हुए देखे गए।
एक राकेट को रोक दिया गया, जबकि दो अन्य खुले क्षेत्रों में गिरे। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बाद में रविवार को, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आंदोलन की सैन्य शाखा अल-कुद्स ब्रिगेड ने दावा किया कि उसने इजरायल के अश्कलोन और गाजा की सीमा के पास कई बस्तियों पर रॉकेट दागे हैं।
यह हमला गाजा में इजरायल के चल रहे सैन्य अभियानों की पहली बरसी से ठीक एक दिन पहले हुआ। पिछले साल सात अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में किए गए हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे।
इसके बाद इजरायल ने गाजा पर हमला किया। हमले में अब तक लगभग 42 हजार लोग मारे जा चुके हैं।
--आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.