मुंबई महिला लीग : अदिति चौहान के मार्गदर्शन में 'वॉरियर्स एफसी' वापसी को तैयार

मुंबई महिला लीग : अदिति चौहान के मार्गदर्शन में 'वॉरियर्स एफसी' वापसी को तैयार

मुंबई महिला लीग : अदिति चौहान के मार्गदर्शन में 'वॉरियर्स एफसी' वापसी को तैयार

author-image
IANS
New Update
Mentored by Aditi Chauhan, Warriorz FC set for a grand relaunch in Mumbai Women's League

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। मुंबई और महाराष्ट्र में महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वॉरियर्स एफसी फिर से लॉन्च होने के लिए तैयार है। टीम भारतीय महिला लीग (आईडब्ल्यूएल) 1 के लिए क्वालिफाई कर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की योजना बना रही है।

Advertisment

मुंबई की शीर्ष स्तरीय लीग एमएफए-महिला प्रीमियर लीग में प्रतिस्पर्धा करने जा रही वॉरियर्स एफसी की मेंटर भारतीय महिला फुटबॉल टीम की पूर्व गोलकीपर अदिति चौहान हैं।

वॉरियर्स एफसी पिछले सीजन में एमएफए- महिला प्रीमियर लीग में उपविजेता रही थी।

पहले रुद्र एफसी के नाम से जानी जाने वाली इस टीम का अधिग्रहण कैप्री स्पोर्ट्स ने कर लिया है। वॉरियर्स एफसी का पहला लक्ष्य प्रतिष्ठित एमएफए महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीतना और फिर महिला फुटबॉल की घरेलू प्रतियोगिता के शीर्ष स्तर पर लगातार प्रतिस्पर्धा करने का अधिकार हासिल करना है।

वॉरियर्स एफसी, कैप्री स्पोर्ट्स का फुटबॉल की दुनिया में पहला कदम है, जिसका उद्देश्य मुंबई में महिला फुटबॉल की प्रतिष्ठा को बढ़ाना है। साथ ही, उच्च स्तरीय खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और विकास के अलावा सर्वश्रेष्ठ कोचों और खेल विज्ञान पेशेवरों तक पहुंचना है।

टीम की मेंटर अदिति चौहान ने कहा, कैप्री स्पोर्ट्स जैसी बड़ी कंपनियों को महिला फुटबॉल में निवेश करते और खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर प्रणाली बनाने के लिए जिम्मेदारी लेते देखना बहुत अच्छा है। मैं न केवल खिलाड़ियों के साथ, बल्कि प्रबंधन के साथ भी अनुभव और ज्ञान साझा करने के लिए उत्सुक हूं। हम खेल के समग्र विकास के लिए काम करेंगे और भविष्य की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को तैयार करेंगे।

कैप्री स्पोर्ट्स के कॉन्टैक्ट स्पोर्ट्स निदेशक अपूर्व गुप्ता ने कहा, वॉरियर्स एफसी कैप्री स्पोर्ट्स के लिए सिर्फ एक फुटबॉल टीम से कहीं बढ़कर है। यह भारत में महिला फुटबॉल पर दीर्घकालिक प्रभाव डालने का एक रणनीतिक अवसर है। इसकी शुरुआत जमीनी स्तर से होगी। अदिति चौहान अपने साथ अमूल्य अनुभव और विशेषज्ञता ला रही हैं। हमारा मानना है कि हमारे पास वास्तव में बड़े परिवर्तन के लिए जरूरी सभी संसाधन हैं।

निदेशक जिनिशा शर्मा ने कहा, वॉरियर्स एफसी के साथ, हमारा लक्ष्य एक ऐसा क्लब बनाना है, जो न केवल उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करे, बल्कि भारतीय महिला फुटबॉल के उत्थान में सार्थक योगदान दे।

--आईएएनएस

पीएके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment