'जब 'हंटर 2' के सेट पर अचानक आई भीड़, तो सुनील शेट्टी ने...' मजेल व्यास ने सुनाया किस्सा

'जब 'हंटर 2' के सेट पर अचानक आई भीड़, तो सुनील शेट्टी ने...' मजेल व्यास ने सुनाया किस्सा

'जब 'हंटर 2' के सेट पर अचानक आई भीड़, तो सुनील शेट्टी ने...' मजेल व्यास ने सुनाया किस्सा

author-image
IANS
New Update
Mazel Vyas recalls how Suniel Shetty protected her during a chaotic crowd situation while filming ‘Hunter 2’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री मजेल व्यास ने हंटर 2 की शूटिंग से जुड़ा एक यादगार अनुभव साझा किया है। उन्होंने बताया कि थाईलैंड में शूटिंग के दौरान भीड़भाड़ को देखते हुए को-स्टार सुनील शेट्टी ने मदद की थी और उनका पूरा ध्यान रखा था।

Advertisment

मजेल व्यास ने बताया कि दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ काम करना उनके लिए बहुत खास रहा। उन्होंने एक किस्से को याद करते हुए कहा, हम थाईलैंड में शूटिंग कर रहे थे, तभी अचानक लोगों की भीड़ वहां आ गई। उस वक्त सुनील सर मुझे सुरक्षित जगह तक ले गए। उन्होंने न सिर्फ मेरी सुरक्षा की, बल्कि अपना पानी और खाना भी मेरे साथ बांटा। वो सच में बहुत अच्छे इंसान हैं।

उन्होंने कहा, किसी भी एक्टर को बहुत कम मौके मिलते हैं, जब वह दो बड़े सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर पाए। अगर मुझे सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ के साथ काम करने के अपने अनुभव को एक लाइन में कहना हो, तो यह मेरे लिए मास्टरक्लास की तरह था।

जैकी श्रॉफ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, जैकी सर बहुत ही सहज और दिलकश इंसान हैं। उनके अभिनय में एक सस्पेंस जुड़ा होता है। आप कभी नहीं जान पाते कि वह अगले सीन में क्या करेंगे, इसलिए हमेशा अलर्ट रहना पड़ता है।

मजेल ने कहा, जैकी सर के साथ काम करना मजेदार अनुभव था, वो खुद में एक किरदार हैं। जब भी कोई भावनात्मक सीन होता, तो उससे पहले वो माहौल को हल्का करने के लिए मजाक कर देते और कहते, रेडी है भिडू? उनकी ये भ‍िडू वाली एनर्जी सेट पर हमेशा मस्ती और जोश बनाए रखती थी।

मजेल ने कहा, हम दोनों खाने के शौकीन हैं, इसलिए मेरी उनसे अच्छी दोस्ती हो गई। मैं गुजराती हूं और जैकी सर भी आंशिक रूप से गुजराती हैं, तो मैंने उन्हें कुछ पारंपरिक गुजराती स्नैक्स दिए, जो उन्हें बहुत पसंद आए।

मजेल ने आगे कहा, वहीं दूसरी ओर, सुनील सर बहुत शांत, गंभीर और गहराई से भरे हुए इंसान हैं। उन्हें काम करते देखना और उनका तरीका समझना एक बड़ी सीख थी। सबसे बड़ी बात मैंने सुनील सर और जैकी सर दोनों से सीखी, वो यह है कि चाहे आप कितने भी आगे क्यों न बढ़ जाएं, हमेशा जमीन से जुड़े रहना चाहिए और लगातार अपने काम को बेहतर बनाने की कोशिश करते रहना चाहिए। आपको हमेशा सीखते रहना चाहिए। मैं ये सीख अपने जीवन में उतार चुकी हूं।

हंटर 2 : टूटेगा नहीं, तोड़ेगा में मजेल व्यास पूजा नाम का किरदार निभा रही हैं। ये शो 24 जुलाई को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment