भारत नई फोल्डेबल सीरीज में मैन्युफैक्चरिंग से लेकर रिसर्च तक में निभा रहा अहम भूमिका : जेबी पार्क

भारत नई फोल्डेबल सीरीज में मैन्युफैक्चरिंग से लेकर रिसर्च तक में निभा रहा अहम भूमिका : जेबी पार्क

भारत नई फोल्डेबल सीरीज में मैन्युफैक्चरिंग से लेकर रिसर्च तक में निभा रहा अहम भूमिका : जेबी पार्क

author-image
IANS
New Update
Manufacturing to research, India playing key role in new foldable series: Samsung’s JB Park

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। भारत नई फोल्डेबल फोन सीरीज में मैन्युफैक्चरिंग से लेकर रिसर्च तक में बड़ी भूमिका निभा रहा है। यह बयान शुक्रवार को सैमसंग दक्षिण पश्चिम एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ जेबी पार्क ने दिया।

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि बेंगलुरु आरएंडडी सुविधा के कंपनी इंजीनियरों ने नए जेड फोल्ड7 और जेड फ्लिप7 उपकरणों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

पार्क ने कहा,मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ये नए फोन हमारे नोएडा प्लांट में मैन्युफैक्चर किए जा रहे हैं।

पार्क ने आगे कहा, हमारे नए फोल्डेबल स्मार्टफोन स्मार्टफोन इनोवेशन में अगली छलांग का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये गैलेक्सी जेड सीरीज के अब तक के सबसे पतले और हल्के डिजाइन हैं। ये यूजर्स को शानदार परफॉरमेंस का अनुभव प्रदान करते हैं और गैलेक्सी एआई इंटीग्रेशन के साथ आते हैं।

सैमसंग को भारत में केवल 48 घंटों में अपनी सातवीं पीढ़ी के फोल्डेबल्स फोन गैलेक्सी जेड फोल्ड7, गैलेक्सी जेड फ्लिप7 और गैलेक्सी जेड फ्लिप7 एफई के लिए रिकॉर्ड 210,000 प्री-ऑर्डर प्राप्त हुए हैं, जो दिखाता है कि देश में बड़ी संख्या में लोग फोल्डेबल्स फोन को पसंद कर रहे हैं।

गैलेक्सी जेड फोल्ड7 के लिए आकर्षण केवल टियर 3 शहरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि टियर 4 और उससे नीचे के शहरों में भी इसके लिए आकर्षण देखा जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा, गैलेक्सी जेड फोल्ड7 अब तक के सबसे पतले, हल्के और सबसे एडवांस फोल्डेबल फोन में है, जो अल्ट्रा अनुभव प्रदान करता है। गैलेक्सी जेड फ्लिप7 फ्लैगशिप पावर, इंटेलिजेंस और पर्सनालिटी को एक कॉम्पैक्ट और प्रतिष्ठित रूप में समेटे हुए है।

एआई के बारे में उन्होंने कहा कि आज, डिवाइस पर एआई क्लाउड या किसी थर्ड-पार्टी सोर्स से स्वतंत्र है।

एआई पर आगे पार्क ने कहा, आने वाल कल, इस बात पर निर्भर करेगा कि लोग एआई का उपयोग कैसे करते हैं और आने वाले समय में आपको चीजों को याद रखने की जरूरत नहीं होगी। आपको किसी वकील या डॉक्टर की राय लेने की जरूरत नहीं है। आपके पास बस एक विशाल इंटेलिजेंस हो सकती है जो आपके डिवाइस पर क्लाउड से जुड़ी हो और आपको बेहतर समाधान के लिए मार्गदर्शन कर सके। मुझे लगता है कि तकनीक इसी तरह विकसित होगी।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment