एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में भाग लेंगी मनु भाकर

एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में भाग लेंगी मनु भाकर

एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में भाग लेंगी मनु भाकर

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय टीमों की घोषणा कर दी है, जिसमें 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप (एएससी) राइफल/पिस्टल/शॉटगन के लिए सीनियर टीम भी शामिल है। 16 से 30 अगस्त के बीच कजाकिस्तान के श्यामकेंट में चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी।

एनआरएआई ने चीन के निंगबो में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल/पिस्टल) के लिए सीनियर टीम की घोषणा भी कर दी है। यह प्रतियोगिता 7 से 17 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।

एएससी सीनियर टीम में 15 स्पर्धाओं के लिए 35 सदस्य शामिल हैं, जिसमें तीन मिश्रित टीम प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

दो बार ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर एक बार फिर दो व्यक्तिगत स्पर्धाओं में जगह बनाने वाली एकमात्र निशानेबाज हैं। वह महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धाओं में भाग लेंगी।

सीनियर टीम में वापसी करने वाले प्रमुख नामों में पूर्व पुरुष एयर राइफल विश्व चैंपियन रुद्राक्ष पाटिल और ओलंपियन अंजुम मौदगिल (महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन), ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन), सौरभ चौधरी (पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल) और कियान चेनाई (पुरुष ट्रैप) शामिल हैं।

ईशा सिंह, मेहुली घोष और किरण अंकुश जाधव जैसे खिलाड़ी दोनों सीनियर टीमों में हैं, हालांकि वे अलग-अलग स्पर्धाओं में भाग लेंगे। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले और पूर्व एशियाई खेलों की चैंपियन और ओलंपियन राही सरनोबत भी निंगबो टीम में जगह बनाने में सफल रहीं।

एनआरएआई द्वारा घोषित दो 36 सदस्यीय जूनियर टीमों में ओलंपियन रायजा ढिल्लों ही एकमात्र बदलाव है। उन्हें मानसी रघुवंशी की जगह दिल्ली विश्व कप जूनियर महिला स्कीट टीम में शामिल किया गया है।

वर्तमान में, भारतीय निशानेबाज इटली के लोनाटो में विश्व कप शॉटगन में भाग ले रहे हैं, जहां मैराज अहमद खान और गनेमत सेखों रविवार को प्रतियोगिता के पहले दिन अच्छी स्थिति में पहुंच गए।

--आईएएनएस

डीकेएम/जीकेटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment