करण जौहर की आगामी फिल्म में खलनायक बनेंगे मनीष पॉल? एक्टर के नए लुक ने बटोरी सुर्खियां

करण जौहर की आगामी फिल्म में खलनायक बनेंगे मनीष पॉल? एक्टर के नए लुक ने बटोरी सुर्खियां

करण जौहर की आगामी फिल्म में खलनायक बनेंगे मनीष पॉल? एक्टर के नए लुक ने बटोरी सुर्खियां

author-image
IANS
New Update
Maniesh Paul to play a villain in Karan Johar’s next? Actor’s new bald look sparks buzz

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता और होस्ट मनीष पॉल ने सोशल मीडिया पर अपना नया लुक जारी किया, जिसके बाद से फैंस करण जौहर की आने वाली फिल्म में उनके किरदार के बारे में अटकलें लगा रहे हैं।

अभिनेता मनीष पॉल के इस नए और बिल्कुल अलग लुक को देखकर फैंस सोच रहे हैं कि शायद वह बड़ी स्क्रीन पर किसी खलनायक की भूमिका निभाने वाले हैं।

बुधवार को, जुग जुग जियो फिल्म के अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनका नया हेयरस्टाइल दिख रहा है। इन तस्वीरों में मनीष अलग-अलग पोज देते नजर आ रहे हैं। उनके सिर पर बाल नहीं हैं, वह पूरी तरह से गंजे दिख रहे हैं। उन्होंने अपने लुक को डार्क सनग्लासेस से पूरा किया।

मनीष पॉल ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, किसी ने मुझे किया कॉन! मेरे बालों को किया गोन! क्या होगा मेरा कर्मा, डिसाइड करेगा धर्मा। क्या कहेंगे करण जौहर?

इस पोस्ट पर एक्टर वरुण धवन ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, इस वाले के लिए बहुत एक्साइटेड हूं, कुछ नहीं बताऊंगा।

वहीं रोहित रॉय ने लिखा, फाडू

अपने पोस्ट में मनीष पॉल ने नए लुक की पूरी जानकारी तो नहीं दी है, लेकिन उनका यह नया अंदाज ज्यादा गंभीर और थोड़ा डरावना लग रहा है। इससे फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वह स्क्रीन पर शायद किसी खलनायक के किरदार में नजर आ सकते हैं। यह नया लुक मनीष पॉल के पुराने रोल से काफी अलग है, खासकर उनकी हाल की वेब सीरीज रफुचक्कर में, जहां उन्होंने पांच अलग-अलग किरदार निभाकर सबको प्रभावित किया था। इस सीरीज़ में उनका कॉमिक अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, मनीष पॉल ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की शूटिंग पूरी कर ली है। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। वहीं धर्मा प्रोडक्शंस ने इसे प्रोड्यूस किया है।

इस फिल्म में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार में हैं।

यह फिल्म 12 सितंबर को थिएटर में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

पीके/जीकेटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment