आईपैड, टीवी से बनाई मनीष पॉल ने दूरी, 'बेस्ट पार्टनर' संग मैदान में जड़े चौके-छक्के

आईपैड, टीवी से बनाई मनीष पॉल ने दूरी, 'बेस्ट पार्टनर' संग मैदान में जड़े चौके-छक्के

आईपैड, टीवी से बनाई मनीष पॉल ने दूरी, 'बेस्ट पार्टनर' संग मैदान में जड़े चौके-छक्के

author-image
IANS
New Update
Maniesh Paul, son ditch screens for one hour of ‘pure sports’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। व्यस्त शेड्यूल के बीच अभिनेता और होस्ट मनीष पॉल ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत मैसेज पोस्ट किया। इसमें डिजिटल युग के पेरेंट्स और बच्चों को भी खास सलाह दी है।

Advertisment

मनीष ने बताया कि उन्होंने गैजेट्स से दूर अपने बेटे, जिसे वह बेस्ट पार्टनर बुलाते हैं, के साथ प्योर स्पोर्ट्स का आनंद लिया। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमें पिता-पुत्र की जोड़ी क्रिकेट गियर पहने नजर आ रही है।

मनीष ने पोस्ट में लिखा, सबसे अच्छा अहसास! न आईपैड, न प्लेस्टेशन, न टीवी, सिर्फ एक घंटा और प्योर स्पोर्ट्स! अपने बेस्ट पार्टनर के साथ। इससे बेहतर कुछ नहीं। एक सलाह- अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। खेल, बोर्ड गेम खेलें, उन्हें जीतना और हार को स्वीकार करना सिखाएं। उन्हें सिखाएं कि सात बार भले गिरो, आठवीं बार उठो! यकीन मानिए, इससे बेहतर कुछ नहीं।

पॉल को खेल और फिटनेस का शौक है, और वह अक्सर स्टेडियम में लाइव मैच देखने जाते हैं। अकसर वो सोशल मीडिया पर अपने परिवार और बच्चों के साथ बिताए खास पल साझा करते रहते हैं।

मनीष सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 2020, झलक दिखला जा, डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स, इंडियन आइडल, और नच बलिए जैसे रियलिटी शो को होस्ट कर चुके हैं।

एक्टर ने बॉलीवुड में मिकी वायरस से डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने एक कंप्यूटर हैकर की भूमिका निभाई थी। फिर जुग जुग जियो में भी दिखे। अब वह वरुण धवन के साथ अपनी अगली फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की तैयारी में हैं।

अभिनेता डेविड धवन की अपकमिंग ड्रामा फिल्म है जवानी तो इश्क होना है का भी हिस्सा होंगे। इस फिल्म में वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं।

हल्की-फुल्की कहानी और रोमांस के तड़के के साथ तैयार इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में मृणाल ठाकुर, कुब्रा सैत, रोहित सराफ, राजीव खंडेलवाल, नितीश निर्मल और श्रीलीला महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment