महाकुंभ 2025 : शाही स्नान में शामिल होंगी ममता कुलकर्णी, लगाएंगी डुबकी

महाकुंभ 2025 : शाही स्नान में शामिल होंगी ममता कुलकर्णी, लगाएंगी डुबकी

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। हाल ही में 25 साल बाद भारत लौटीं बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी महाकुंभ में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर बताया कि वह शाही स्नान में शाम‍िल होंगी और गंगा में डुबकी लगाएंगी।

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली अभिनेत्री ममता ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वह शाही स्नान और महाकुंभ के बारे में बात करती नजर आईं।

क्लिप में अभिनेत्री कहती नजर आईं, “नमस्ते दोस्तों, शुभ प्रभात, मैं कल दुबई वापस जा रही हूं और जनवरी में मैं कुंभ मेले में शामिल होने के लिए आऊंगी। मैं इलाहाबाद में शाही स्नान करने और डुबकी लगाने के लिए वापस आऊंगी। तब तक आप सभी अपना ख्याल रखिए। मैं अपने सभी प्रशंसकों की आभारी हूं जिन्होंने मुझे ढेरों प्यार दिया और मुझे इतना प्यार देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।”

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर ममता ने भारत आने की जानकारी दी थी। क्लिप में कुलकर्णी कहती नजर आई थीं, हेलो दोस्तों, मैं ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत आमची मुंबई लौटी हूं। यहां आकर मेरी पुरानी यादें ताजा हो गईं। फ्लाइट के उतरने से पहले मैं बहुत उत्साहित थी और अपने इधर-उधर देख रही थी।

उन्होंने सालों बाद भारत लौटने के अपने अनुभव के बारे में बताया, मैंने अपने देश को करीब 25 साल बाद ऊपर से देखा। यह देखकर मैं भावुक हो गई थी। मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। मैंने जब मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहर कदम रखा तो मैं बेहद खुश और उत्सुक थी।“

--आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment