लाडली संग 'मोतियों के शहर' पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, दिखाई झलक

लाडली संग 'मोतियों के शहर' पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, दिखाई झलक

लाडली संग 'मोतियों के शहर' पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, दिखाई झलक

author-image
IANS
New Update
‘Mama’ Priyanka Chopra, daughter Malti have ‘made it’ to Hyderabad

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

हैदराबाद, 4 अगस्त (आईएएनएस)। ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस सोमवार को बेटी मालती मैरी के साथ मोतियों के शहर हैदराबाद पहुंचीं। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को झलक दिखाई।

Advertisment

प्रियंका ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर दो तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में मालती के छोटे-छोटे पैर और हाथ नजर आ रहे हैं, जिसके साथ उन्होंने लिखा, मामा और मालती।

दूसरी तस्वीर में मालती कार की खिड़की से बाहर देख रही हैं, जिस पर लिखा है, हैदराबाद, हम पहुंच गए।

प्रियंका ने यह नहीं बताया कि वह हैदराबाद क्यों आई हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि वह फिल्म निर्माता एसएस राजामौली की फिल्म एसएसएमबी29 की शूटिंग के लिए यहां हैं। इस बड़े बजट की फिल्म की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा ओडिशा में पहले ही पूरा हो चुका है।

इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म में इतिहास और पौराणिक कथाओं का मिश्रण होगा, जिसमें प्रियंका के अलावा महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज को लेकर निर्माताओं ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, उम्मीद है कि फिल्म साल 2027 में रिलीज होगी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका हाल ही में एक्शन-कॉमेडी फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट में नजर आई थीं, जिसका निर्देशन इल्या नाइशुलर ने किया। इस फिल्म में उनके साथ इदरिस एल्बा, जॉन सीना, पैडी कॉन्सिडाइन, स्टीफन रूट, कार्ला गुगिनो, जैक क्वैड और सारा नाइल्स जैसे एक्टर्स हैं।

प्रियंका ने इस फिल्म में एजेंट नोएल बिसेट की भूमिका निभाई, जो एक हाई-प्रोफाइल मिशन के दौरान जॉन सीना और इदरिस एल्बा के किरदारों के साथ मिलकर काम करती हैं।

प्रियंका की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही कृष 4 में दिखाई देंगी। अभिनेता ऋतिक रोशन इस फिल्म के साथ निर्देशक के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं।

इसके अलावा, वह द ब्लफ में 19वीं सदी की कैरेबियन समुद्री डाकू की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म की कहानी फ्रैंक ई. फ्लावर्स और जो बल्लारिनी ने तैयार की है। निर्देशन फ्लावर्स करने जा रहे हैं। इसमें कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज कॉर्डोवा, साफिया ओकली-ग्रीन और वेदांतन नायडू भी हैं। यह फिल्म 19वीं सदी के कैरेबियाई द्वीपों पर आधारित है।

--आईएएनएस

एमटी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment