‘कांतारा’ मेकर्स ने ऋषभ शेट्टी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बताया फिल्म की प्रेरणा

‘कांतारा’ मेकर्स ने ऋषभ शेट्टी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बताया फिल्म की प्रेरणा

‘कांतारा’ मेकर्स ने ऋषभ शेट्टी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बताया फिल्म की प्रेरणा

author-image
IANS
New Update
Makers of 'Kantara' wish Rishab Shetty a divine and glorious birthday

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चेन्नई, 7 जुलाई (आईएएनएस)। निर्देशक-एक्टर ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल कांतारा चैप्टर-1 सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के निर्देशक को उनके जन्मदिन पर निर्माताओं ने खास अंदाज में शुभकामनाएं दी।

यह फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसने पूरे भारत में धूम मचाई थी। प्रोडक्शन हाउस कंपनी होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जहां लीजेंड्स जन्म लेते हैं और जंगल की गूंज सुनाई देती है... कांतारा एक ऐसा मास्टरपीस है, जिसने लाखों दिलों को छुआ। इस कहानी के पीछे की प्रेरक शक्ति, ऋषभ शेट्टी को जन्मदिन की बधाई। मोस्ट अवेटेड प्रीक्वल कांतारा चैप्टर-1 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”

‘कांतारा’ एक पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर थी, जिसमें ऋषभ शेट्टी डबल रोल में थे। फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा, किशोर और अच्युत कुमार भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी कंबाला चैंपियन और वन अधिकारी के बीच टकराव पर आधारित थी।

इस फिल्म ने न केवल व्यावसायिक सफलता हासिल की, बल्कि काफी प्रशंसा भी बटोरी। सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म की कोर टीम को फोन कर इसे ‘मास्टरपीस’ बताया था। रजनीकांत की प्रशंसा पर ऋषभ ने कहा था कि वह रजनीकांत के बचपन से फैन हैं और उनसे सराहना मिलना एक सपने के सच होने जैसा है।

वहीं, ‘कांतारा: चैप्टर 1’ कदंब वंश के शासनकाल पर आधारित है। इसे ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि विजय किरागांदुर ने इसका निर्माण किया है। फिल्म में ऋषभ और जयराम मुख्य भूमिकाओं में हैं।

सूत्रों के अनुसार, ऋषभ इस फिल्म में एक नागा साधु की भूमिका में नजर आएंगे, जिसके पास अलौकिक शक्तियां होंगी। फिल्म की शूटिंग नवंबर 2023 में शुरू हुई थी, जिसका फर्स्ट लुक और टीजर जारी हो चुका है।

यह एक्शन से भरपूर फिल्म 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

एमटी/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment