भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर मुख्य वार्ता संपन्न : विक्रम दोराईस्वामी

भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर मुख्य वार्ता संपन्न : विक्रम दोराईस्वामी

भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर मुख्य वार्ता संपन्न : विक्रम दोराईस्वामी

author-image
IANS
New Update
Main negotiations around India-UK FTA concluded, ready to welcome PM Modi: Vikram Doraiswami

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लंदन, 23 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा पर जाने वाले हैं। पीएम की यात्रा से पूर्व ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम के. दोराईस्वामी ने मंगलवार को कहा कि भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर मुख्य वार्ता पूरी हो चुकी है। समझौते से संबंधित कुछ अंतिम कागजी कार्रवाई बाकी है।

Advertisment

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी यूके की दो दिवसीय (23 से 24 जुलाई तक) आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। यह उनकी चौथी यूके यात्रा है।

आईएएनएस से बात करते हुए दोराईस्वामी ने कहा, दोनों देश व्यापार और निवेश पर व्यापक चर्चा करेंगे, खासकर इस बात पर कि व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद इसे कैसे लागू किया जाए और दोनों देश अपने आर्थिक संबंधों को और कैसे मजबूत कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में कार्यरत भारतीय कंपनियां काफी हद तक संतुष्ट हैं।

दोराईस्वामी के अनुसार, मुख्य मुक्त व्यापार समझौते वार्ताएं समाप्त हो चुकी हैं, जैसा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने 6 मई को घोषणा की थी। हालांकि, कुछ कागजी कार्रवाई को अभी भी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। इसे कानूनी जांच कहा जाता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि समझौता कानूनी रूप से सही है और समझौते के लिए सभी दस्तावेज तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी पूरी टीम प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारी के लिए लंदन में काम कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी और स्टार्मर ने इस साल 6 मई को पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के सफल समापन की घोषणा की, जिससे 2030 तक दोनों देशों के बीच व्यापार दोगुना होकर 120 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस मुक्त व्यापार समझौते के तहत, ब्रिटेन को भारत के 99 प्रतिशत निर्यात पर शून्य शुल्क का लाभ मिलेगा।

बयान में कहा गया है कि यह समझौता भारत के श्रम-प्रधान क्षेत्रों जैसे कपड़ा, समुद्री उत्पाद, चमड़ा, जूते, खेल के सामान और खिलौने, रत्न और आभूषण और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे इंजीनियरिंग सामान, ऑटो पार्ट्स और इंजन और कार्बनिक रसायन के लिए बड़े पैमाने पर निर्यात के अवसर खोलता है।

--आईएएनएस

पीएके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment