Advertisment

एक्टर आर माधवन ने दीया मिर्जा से पूछा, 'क्यों नहीं बढ़ रही आपकी उम्र'

एक्टर आर माधवन ने दीया मिर्जा से पूछा, 'क्यों नहीं बढ़ रही आपकी उम्र'

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुंबई, 1 सितंबर (आईएएनएस)। एक्टर आर. माधवन और एक्ट्रेस दीया मिर्जा की फिल्म रहना है तेरे दिल में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज की गई है। इस फिल्म के दोबारा रिलीज होने के बाद एक्टर माधवन ने अपनी को-स्टार दीया मिर्जा से उनकी उम्र को लेकर एक सवाल पूछा है।

माधवन ने दीया मिर्जा से पूछा कि उनकी उम्र क्यों नहीं बढ़ रही है। इस पर एक्ट्रेस की ओर से जवाब मिला, क्योंकि माधवन की उम्र नहीं बढ़ रही है।

उल्लेखनीय है कि 19 अक्टूबर 2001 को रिलीज हुई रहना है तेरे दिल में को 23 साल बाद सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद दीया और माधवन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन किया।

इस दौरान दोनों फिल्म के बारे में बात करते हैं। तभी माधवन दीया मिर्जा से कहते हैं कि प्रशंसक पूछ रहे हैं कि उनकी उम्र क्यों नहीं बढ़ रही है? इस पर दीया मिर्जा कहती हैं कि क्योंकि मैडी (माधवन) की उम्र नहीं बढ़ रही है। उनका यह जवाब सुनकर माधवन हंस पड़ते हैं।

दीया ने वीडियो के साथ एक कैप्शन में लिखा, हम बस इतना कहना चाहते थे कि रहना है तेरे दिल में के लिए पिछले 23 साल में आपने हमें जो प्यार दिया है और अभी सिनेमाघरों में फिल्म को जो प्यार दे रहे हैं, उसके लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।

इस फिल्म को वासुदेव मेनन ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। रोमांटिक ड्रामा फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म वासुदेव मेनन की तमिल फिल्म मिन्नाले का रीमेक है।

आर. माधवन के करियर की बात करें तो वह मुंबई मेरी जान, दिल विल प्यार व्यार, रंग दे बसंती, गुरु, 3 इडियट्स, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु: रिटर्न्स जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।

उन्होंने 2022 में रिलीज हुई फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट में मुख्य निभाई थी। इस फिल्म के निर्देशक तथा लेखक माधवन ही हैं। यह फिल्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है। इसके बाद वह धोखा: राउंड डी कॉर्नर और शैतान में भी नजर आए।

--आईएएनएस

एफएम/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment