मकाऊ ओपन : लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में, आयुष शेट्टी बाहर

मकाऊ ओपन : लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में, आयुष शेट्टी बाहर

मकाऊ ओपन : लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में, आयुष शेट्टी बाहर

author-image
IANS
New Update
Lucknow: Badminton player Lakshya Sen in action during the Syed Modi International Badminton Championship

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। भारत के लिए गुरुवार को मकाऊ ओपन में मिला-जुला दिन रहा। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, आयुष शेट्टी बीडब्ल्यूएफ विश्व सीरीज सुपर 300 टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में हारकर बाहर हो गए।

Advertisment

दूसरे वरीय लक्ष्य को इंडोनेशिया के चिको ऑरा द्वी वार्डोयो ने कड़ी टक्कर दी। लेकिन, 67 मिनट तक चले इस मुकाबले को लक्ष्य ने 21-14, 14-21, 21-17 से जीता। 23 वर्षीय लक्ष्य ने दृढ़ता और नियंत्रण का प्रदर्शन करते हुए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 300 इवेंट के अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की कर ली।

लक्ष्य अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंडोनेशिया के योहानेस सौत मार्सेलिनो और चीन के झू झुआन चेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे।

ड्रॉ में शामिल सातवीं वरीय आयुष शेट्टी को निराशा हाथ लगी। वह मलेशिया के जस्टिन होह से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गए। शेट्टी को 21-18, 21-16 से हार का सामना करना पड़ा।

भारत के थारुन मन्नेपल्ली ने दिन का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व में 15वें नंबर के हांगकांग के ली चेउक यिउ को तीन गेमों तक चले एक रोमांचक मुकाबले में हरा दिया।

पहला गेम 19-21 से हारने के बाद, 23 वर्षीय थारुन ने वापसी करते हुए 21-14, 22-20 से जीत हासिल की और महज एक घंटे से भी कम समय में मैच जीत लिया।

वर्तमान में 47वें नंबर के थारुन इस साल के अपने दूसरे सुपर 300 क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। फरवरी में जर्मन ओपन के क्वार्टरफाइनल में भी उन्होंने जगह बनाई थी। अब उनका सामना विश्व में 87वें नंबर के चीन के हू झे एन से होगा।

मिश्रित युगल में, ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को मलेशिया के जिमी वोंग और लाई पेई जिंग के खिलाफ पहला गेम जीतने के बाद मामूली हार का सामना करना पड़ा।

महिला एकल में, युवा रक्षिता श्रीसंतोष रामराज को थाईलैंड की दूसरी वरीयता प्राप्त बुसानन ओंगबा मरुंगफान से हार का सामना करना पड़ा।

पुरुष युगल में दूसरी वरीयता प्राप्त सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सामना जापान के काकेरू कुमागाई और हिरोकी निशि से होगा।

महिला युगल में, प्रिया कोंजेंगबाम और श्रुति मिश्रा का सामना इंडोनेशिया की आठवीं वरीयता प्राप्त मेलीसा पुष्पीतासरी और रेचल रोज़ की जोड़ी से होगा।

--आईएएनएस

पीएके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment