रवि तेजा की 'मास जथारा' के गाने 'ओले-ओले' का लिरिकल वीडियो रिलीज

रवि तेजा की 'मास जथारा' के गाने 'ओले-ओले' का लिरिकल वीडियो रिलीज

रवि तेजा की 'मास जथारा' के गाने 'ओले-ओले' का लिरिकल वीडियो रिलीज

author-image
IANS
New Update
Lyrical video Ole Ole from Ravi Teja's Mass Jathara released

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चेन्नई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। साउथ इंडियन स्टार रवि तेजा की आने वाली फिल्म मास जथारा का इंतजार दर्शकों को है। इसके डायरेक्टर भानू बॉगवारापू हैं। इसके मेकर्स ने फिल्म के गाने ओले-ओले के लिरिकल वीडियो को मंगलवार को रिलीज कर दिया।

Advertisment

यह एक मास एंटरटेनर मूवी है। इसका इंतजार एक्टर के फैंस को बेसब्री से है। सितारा एंटरटेनमेंट्स ने इसे प्रोड्यूस किया है।

उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसे शेयर करते हुए लिखा, ओले-ओले अब रिलीज हो गया है और इसकी वाइब हाई है। यह एक बहुत बड़ा जश्न है, जिसमें मास एक्टर रवि तेजा और श्रीलीला स्क्रीन पर धमाल मचा रहे हैं।

अभिनेता रवि तेजा ने भी एक्स पर इस लिरिकल वीडियो का लिंक शेयर किया और लिखा, मुझे हमेशा से लोक धुनों पर नाचना पसंद रहा है और मुझे उम्मीद है कि आपको भी इसमें उतना ही मजा आएगा, जितना मुझे आया! पेश है मास जथारा से ओले।

यह गाना एक फुट-टैपिंग फोक नंबर है, इसके कंपोजर भीम्स सिसेरोलियो हैं। इस गाने को भास्कर यादव दसारी ने लिखा है। इसे भीम्स ने रोहिणी सोराट के साथ मिलकर गाया है। इसे जानी मास्टर ने कोरियोग्राफ किया है।

इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी विधु अय्यन ने की है और इसकी एडिटिंग नविन नूली ने की है। नागा वामसी ने इसे प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को श्रीकर स्टूडियो ने प्रस्तुत किया है। यह फिल्म 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

इसी बीच रवि तेजा की एक और फिल्म से जुड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रवि तेजा अब चर्चित निर्देशक कल्याण शंकर के साथ फिल्म करने जा रहे हैं। रवि तेजा को कल्याण शंकर की स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई। उन्होंने तुरंत इस प्रोजेक्ट के लिए सहमति दे दी है। यह फिल्म सितारा एंटरटेनमेंट्स की ओर से प्रोड्यूस की जाएगी। फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू होने की संभावना है।

--आईएएनएस

जेपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment