बेंगलुरु, 29 अगस्त (आईएएनएस)। कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीप को बेंगलुरु सेंट्रल जेल से बेल्लारी जेल के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है। सूत्रों ने पुष्टि की कि एक फैन के अपहरण और हत्या के मामले में सजा काट रहे आरोपी कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन को गुरुवार की सुबह बेंगलुरु सेंट्रल जेल से ले जाया गया। उन्हें आज ही बेल्लारी जेल में ट्रांसफर किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस गुरुवार की सुबह 4:30 बजे उन्हें बेंगलुरु सेंट्रल जेल से बोलेरो कार में लेकर बेल्लारी के लिए रवाना हुई। इस बीच जेल अधिकारियों ने बेल्लारी जाने के मार्ग को बदल दिया। पुलिस की टीम चित्रदुर्ग से बेल्लारी जाने के बजाए चिक्काबल्लापुर, बागेपल्ली, आंध्र प्रदेश के अनंतपुर मार्ग से रवाना हुई। इस काफिले का नेतृत्व एसीपी भारत रेड्डी कर रहे हैं।
इस बीच, दर्शन के प्रशंसकों की भीड़ को रोकने के लिए बेल्लारी जेल के आसपास के इलाकों के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। बता दें कि 24वें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने मंगलवार को अपहरण और हत्या मामले में आरोपी कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन को बेंगलुरु सेंट्रल जेल से बेल्लारी सेंट्रल जेल में ट्रांसफर करने का आदेश दिया था।
इसके अलावा एक्टर के एक अन्य साथी और मुख्य आरोपी पवित्रा गौड़ा को बेंगलुरु सेंट्रल जेल में ही रखा जाएगा। यही नहीं, दर्शन के अन्य सहयोगी पवन, राघवेंद्र और नंदीश को मैसूर जेल, जगदीश और लक्ष्मण को शिवमोग्गा जेल, धनराज को धारवाड़ जेल, विनय को विजयपुरा जेल, नागराज को कलबुर्गी जेल और प्रदूश को बेलगावी जेल में ही रखा जाएगा। इसके साथ ही अनुकुमार और दीपक बेंगलुरु सेंट्रल जेल में ही रहेंगे।
इससे पहले जेल के अंदर एक्टर दर्शन को लग्जरी सुविधाएं मुहैया कराई गई थी। इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई। इसके अलावा दो जेलरों सहित, बेंगलुरु सेंट्रल जेल से जुड़े सात कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में तीन टीमों ने जांच शुरू कर दी है।
कोर्ट ने बुधवार को एक प्रशंसक के अपहरण और हत्या के मामले में सजा काट रहे कन्नड़ एक्टर दर्शन, उनकी पार्टनर पवित्रा गौड़ा और 15 अन्य की न्यायिक हिरासत को 9 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया।
इस बीच अभियोजन पक्ष ने बुधवार को कोर्ट में कहा था कि अगर दर्शन को जमानत दी गई तो मृतक के परिवार को धमकियां मिल सकती हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और अगर जरूरत पड़ी तो अदालत के समक्ष उनकी गवाही दर्ज की जाएगी।
ज्ञात हो कि दर्शन के प्रशंसक रेणुकास्वामी की 8 जून को बेंगलुरु में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि मृतक को उसके गृहनगर चित्रदुर्ग से अगवा किया गया था और बेंगलुरु लाकर उसे प्रताड़ित किया गया। हत्या के बाद उसके शव को एक नहर में फेंक दिया गया।
--आईएएनएस
एफएम/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.