नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। भारत सरकार की ओर से इन्फ्रास्ट्रक्चर विशेषकर हाईवे पर जोर दिए जाने के कारण होटल इंडस्ट्री के लिए विकास के अनेकों अवसर खुल गए हैं। विंडहैम होटल्स और रिसॉर्ट के ईएमईए अध्यक्ष दिमित्रिस मानिकिस ने रविवार को कहा, हम भी भारत में सही साझेदार खोज रहे हैं, जिससे हॉस्पिटैलिटी में अपना विस्तार कर सकें।
आईएएनएस से बातचीत करते हुए मानिकिस ने कहा, सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी मजबूत होने से अधिक संख्या में लोग बिजनेस और अपना खाली समय बिताने के लिए सड़कों का उपयोग कर रहे हैं। इससे देश में मुख्य मार्गों पर अच्छे होटल्स की मांग बढ़ गई है।
मानिकिस ने जोर देते हुए कहा, हम प्रमुख हाईवे और प्रमुख सर्विस स्टेशनों के पास होटल विकसित करके रणनीतिक रूप से अपनी उपस्थिति का विस्तार कर सकते हैं, जिससे यात्रियों को रात में ठहरने के लिए सुविधाजनक और आरामदायक विकल्प मिल सकें।
उन्होंने आगे कहा कि हम ऐसे होटलों को निर्माण करना चाहते हैं, जो कि विश्वसनीय सेवाएं और अच्छा माहौल, यात्रा करने वाले लोगों और यात्रियों को प्रदान कर सकें।
दुनिया की सबसे बड़ी होटल फ्रेंचाइजी कंपनी विंडहैम होटल्स और रिसॉर्ट्स, भारत के उदयपुर में अगले साल अपना पहला लग्जरी होटल विंडहैम ग्रैंड लॉन्च करने जा रही है।
मौजूदा समय में विंडहैम के पास देश में 40 से ज्यादा होटल हैं और कंपनी का उद्देश्य इनकी संख्या में इजाफा करना है। पिछले वर्ष कंपनी के लिए भारत में अब तक का सबसे अच्छा रहा है। इस दौरान कंपनी की आय और ऑक्यूपेंसी रेट में बढ़त देखने को मिली।
मानिकिस ने आगे कहा कि भारत की हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री का भविष्य काफी अच्छा दिखाई दे रहा है। देश में ऑक्यूपेंसी रेट भी बढ़ रही है और साथ ही नए प्रोजेक्ट्स भी आ रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हम विंडहैम के नजरिए से बात करें तो हम लगातार अपने कारोबार का भारत में विस्तार करना चाहते हैं। टियर-2 और 3 शहरों में उच्च गुणवत्ता वाले और किफायती सेगमेंट की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए हम बजट और मिड सेगमेंट के होटल को पेश करने की तैयारी कर रहे हैं।
--आईएएनएस
एबीएस/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.