लोकसभा अध्यक्ष बिरला आज शहरी स्थानीय निकायों के शिखर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

लोकसभा अध्यक्ष बिरला आज शहरी स्थानीय निकायों के शिखर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

लोकसभा अध्यक्ष बिरला आज शहरी स्थानीय निकायों के शिखर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

author-image
IANS
New Update
Mumbai: Om Birla Inaugurates National Conference of Estimates Committees

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चंडीगढ़, 3 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के पहले राष्ट्रीय स्तर के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसका आयोजन हरियाणा के गुरुग्राम स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी में हो रहा है।

उद्घाटन सत्र में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह, प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

सम्मेलन का उद्देश्य तेजी से शहरीकृत हो रहे भारत में शहरी स्थानीय निकायों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करना है। इसका उद्देश्य लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करना, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना और समकालीन युग में शहरी शासन के लिए नवीन दृष्टिकोणों की खोज करना और उन्हें उजागर करना है।

सम्मेलन का विषय : “संवैधानिक लोकतंत्र को मजबूत करने और राष्ट्र निर्माण में शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका” है।

सम्मेलन के दौरान, प्रतिनिधि महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। जिसमें शहरी स्थानीय निकायों को सामान्य परिषद की बैठकों की आदर्श प्रथाओं और प्रक्रियाओं और आचार संहिता विकसित करके लोकतंत्र के आधारभूत स्तंभ के रूप में शामिल करना, शहरी स्थानीय निकायों को संवैधानिक जनादेश को पूरा करने में नगरपालिका शासन को और अधिक प्रभावी बनाकर समावेशी विकास के इंजन के रूप में स्थापित करना; शहरी स्थानीय निकायों को 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करके 21वीं सदी के भारत के वास्तुकार के रूप में शामिल करना; शहरी स्थानीय निकायों को महिलाओं के सशक्तिकरण के साधन के तौर पर शामिल करना है।

सम्मेलन का मकसद शहरी स्थानीय निकाय सार्वजनिक वितरण और नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना भी है।

शुक्रवार को पांच समूहों द्वारा अपने-अपने उप-विषयों पर प्रस्तुतियों के साथ कार्यवाही शुरू होगी। समापन सत्र में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय उपस्थित रहेंगे, जो सभा को संबोधित करेंगे।

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, हरियाणा के स्पीकर कल्याण और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। आधिकारिक बयान में कहा गया कि सम्मेलन के समापन दिवस पर प्रेरणा स्थल, संविधान सदन और संसद भवन का शो राउंड भी आयोजित किया जाएगा।

--आईएएनएस

केआर/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment