बेरूत, 13 अक्टूबर (आईएएनएस) स्थानीय मीडिया के अनुसार लेबनानी नौसेना ने अवैध रूप से लेबनान से भागने का प्रयास कर रहे 99 प्रवासियों को सुरक्षित बचाया।
राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने लेबनानी सेना के हवाले से बताया कि नौसेना बलों ने दो नावों पर सवार होकर अवैध रूप से लेबनान छोड़कर साइप्रस द्वीप की ओर जाने का प्रयास कर रहे 98 सीरियाई और एक लेबनानी को बचाया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एलनश्रा समाचार वेबसाइट ने बताया कि बचाए गए सभी लोग सीरियाई नागरिक थे। इनमें बच्चे भी शामिल थे। वह सभी उत्तरी लेबनान में समुद्र के रास्ते साइप्रस की ओर भागने का प्रयास कर रहे थे।
पिछले कुछ महीनों में सीरियाई और फिलिस्तीनी शरणार्थियों के साथ-साथ लेबनानी नागरिक भी अन्य देशों में बेहतर जीवन की तलाश में लेबनान छोड़ने का प्रयास कर रहे है।
वहीं लेबनानी सुरक्षा एजेंसियों ने अवैध आव्रजन से निपटने के लिए अपने प्रयासों को बढ़ा दिया है।
बता दें कि लेबनान गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहा है, जिसके कारण 80 प्रतिशत से अधिक आबादी गरीबी में डूब गई है। जिसकी हालत हिजबुल्लाह-इजरायल संघर्ष के कारण और भी बदतर हो गई है। एक साल पहले शुरू हुए इस संघर्ष के कारण लेबनान में लाखों लोग विस्थापित हुए है।
--आईएएनएस
एमकेएस/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.